🔴डॉ जीवन चौहान ने साथियों के साथ मिलकर जयराज को फावडे से सिर पर हमला कर दिया
खबरगुरु (रतलाम) 24 जुलाई। भगवान के बाद अगर किसी पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है तो वह डॉक्टर है। भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में डॉक्टर को भगवान के बाद का दर्जा दिया गया है। भगवान जीवन देते हैं लेकिन समय पड़ने पर उस जीवन को बचाने का काम डॉक्टर करता है। लेकिन जब डॉक्टर ही शराब के नशे में लोगों के साथ मारपीट करने लगे तो लोग कैसे डॉक्टर पर भरोसा करेंगे। जिला अस्पताल के पीजीएमओ और रतलाम के जाने माने डॉ जीवन चौहान और उनके साथियों ने शराब के नशे में युवकों से मारपीट की। घायलों को इंदौर रेफर किया है। पुलिस ने डाक्टर और उनके साथियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मामला 9 जुलाई का है। राजबाग कालोनी निवासी जयराज पिता उमेश मकवाना के अनुसार जयराज ने भाई मंयक और डा. सीपी राठौड मकवाना ने 9 जुलाई को बोदिना स्थित पाली हाऊस पर पार्टी रखी थी। पार्टी में डॉ. जीवन चौहान को भी बुलाया था। देर रात डॉ जीवन चौहान अपने साथ बबलू डाबी, उत्सव नायक, रवि भाटी, जीतू चौधरी के साथ पार्टी में आया था। डॉ जीवन चौहान और उसके साथी नशें मेंं काले रंग की गाड़ी में आए थे। गाड़ी में बीयर की पेटी भी रख कर लाए थे।
डॉ जीवन चौहान और उसके साथी धर्मेन्द्र पाटीदार से झगड़ा करने लगे। जब जयराज समझाने लगा और झगड़ा करने से मना करने लगा तो डॉ जीवन चौहान साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा। डॉ. जीवन चौहान ने बबलू व जीतू के साथ मिलकर जयराज को जान से मारने की नियत से फावडे से सिर पर हमला कर दिया। जयराज ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि बबलू व जीतू ने उसे कुर्सी से पीठ तथा जांघ पर मारा जिससे पीठ व जांघ में चोट लगी। डॉ जीवन चौहान ने जयराज को रतलाम में दिखने पर जान से मारने की धमकी दी। झगड़ा करने के बाद डॉ जीवन और उसके साथी वहां से चले गए। घायल अवस्था में जयराज को रतलाम लाया गया और रतलाम कें जीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगडने पर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। इंदौर इलाज करवाने के बाद ठीक हालात होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। डॉ. जीवन चौहान, बबलू, जीतू पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।