🔴 स्कूल से घर जाते समय तीन दोस्त पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए थे
खबरगुरु (रतलाम) 27 अगस्त। रतलाम के अहिंसा ग्राम बायपास पर गड्ढे में डूबने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। बायपास के किनारे एक गड्ढे में बारिश का पानी जमा था। शनिवार दोपहर को पानी से भरे गड्ढे में नहाने उतरे 3 बच्चों में से एक बच्चें की डूबने से मौत हो गई।
अहिंसा ग्राम बायपास पर यह मामला शनिवार दोपहर को सामने आया। जहां अहिंसा ग्राम स्कूल से घर जाते समय तीन दोस्त डीमार्ट के पास पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए थे। नहाते समय अजीत पिता जितेन्द्र दुरगाणी उम्र 11 वर्ष की डूबने से मौत हो गई। मृतक जावरा फाटक रामेश्वर मंदिर के पास का रहने वाला था। घटना शनिवार दोपहर 3.30 बजे के लगभग की बताई जा रही है। नहाते समय अजीत पिता गड़्ढे में फंस गया। उसके दोस्तों ने उधर से गुजरने वालों को को मदद के लिए बुलाया। मौजूद लोगो ने शव को गड्ढे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने के बाद स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला, एसआई अशोक सिंह कुशवाह भी अस्पताल पहुंचे। शाम को ही बच्चे का पोस्टमार्टम करवा दिया गया। मृतक बच्चे के पिता जितेन्द्र रेलवे में ठेकेदार के साथ काम करते है। मृतक अजीत की डेढ़ साल की छोटी बहन है। खबर सुनते ही दादा लक्ष्मण अस्पताल पहुंचे। डाक्टर ने मृत बताया तो दादा समेत पूरा परिवार सदमे में डूब गया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।