वाराणसी (खबर गुरू) 05 मार्च 2017 : पीएम मोदी का आज मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही पांडेयपुर से रोड शो शुरू हो गया।प्रधानमंत्री कल की तरह आज भी खुली जीप में निकले हैं। वह लगातार हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन कर रहे हैं। हर तरफ कार्यकर्ताओं का हूजूम नजर आ रहा है। जगह-जगह पर बड़ी संख्या में लोग रोड शो की सड़क के दोनों ओर और घरों की छतों पर प्रधानमंत्री के स्वागत में खड़े हैं। उनके हाथ में बीजेपी के झंडे और गुब्बारे हैं। प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण करेंगे। रोड शो के बाद पीएम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
हालांकि रोड शो अपने तय समय से करीब डेढ़ घंटा देरी से शुरू हुआ. रोड शो पांडेयपुर चौराहा, हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलीयाबाग, पटेल धर्मशाला और सिंह मेडिकल चौराहा होते हुए काशी विद्यापीठ पहुंचा रहा है. रोड शो में प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए है. पूरा शहर केसरिया रंग में रगा हुआ है. घरों की छतों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
मायावती ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन
उधर, प्रधानमंत्री के रोड शो पर विरोधी दलों ने कटाक्ष करने शुरू कर दिए हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री के रोड शो को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन प्रदेश में साफ-सुथरे मतदान को प्रभावित करेगा. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि आयोग इस संदर्भ में कार्रवाई करे.