🔴 घटना के दौरान ट्रेन की रफ्तार थी 110 किमी/घंटा
खबरगुरु (अलीगढ़) 2 दिसम्बर। नीलांचल एक्सप्रेस में बेहद चौंकाने वाला हादसा हुआ है। नीलांचल एक्सप्रेस में कोने की सीट पर बैठे एक यात्री की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक के काम में इस्तेमाल की जा रही लोहे की रॉड चलती ट्रेन की खिड़की में घुस गई और यात्री के सिर फाड़ते हुए निकल गर्दन में लग गई। जिससे यात्री की मौके पर ही मौत हो गई| ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन पर रोक कर शव GRP को सौंप दिया गया है।
घटना शुक्रवार सुबह नीलांचल एक्सप्रेस में हुई। नीलांचल एक्सप्रेस में सोमना स्टेशन के पास लोहे की रॉड ट्रेन की खिड़की तोड़ते हुए यात्री हरिकेश कुमार दुबे (35) के गर्दन में जा घुसा और सिर फाड़ते हुए निकल गया। यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान ट्रेन की रफ्तार 110 किमी/घंटा थी। सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ सारे रेलवे के कर्मचारी वहां पहुंचे। मौके पर देखा गया कि इंजन के बाद वाले सेकेंड क्लास कोच के सीट नंबर 15 पर एक यात्री के गले में बाईं तरफ से एक रॉड घुसी थी, जो दाहिने तरफ से निकल गई थी।
जीआरपी ने शव को बोगी से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मृत युवक के पास एक बैग, मोबाइल फोन और जर्नी टिकट मिला। इस आधार पर उसकी पहचान सुल्तानपुर में रहने वाले हरकेश के तौर पर हुई। वह दिल्ली से लखनऊ जा रहा था।