🔴 चोरा ने अलार्म और कैमरे की वायरिंग काट दिया घटना को अंजाम
खबरगुरु (रतलाम) 10 दिसम्बर। रतलाम के सिटी फोरलेन स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के परिसर में लगे एटीएम लूटने की कोशिश बदमाशों द्वारा की गई थी। एटीएम को लूटने से पहले चोरा ने अलार्म और कैमरे की वायरिंग काट दी जिससे अलार्म नहीं बज पाया। हालांकि चोर एटीएम को लूट नहीं पाए और मौके से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 8 और 9 दिसंबर की दरियानी रात की है। एटीएम को क्षति पहुंचाकर इसमें रखी राशि लूटने का प्रयास किया गया। इस दौरान चोरो ने बैंक एटीएम के अलार्म सिस्टम और सीसीटीवी की लाईने काट दी जिससे घटना का पता न चल सके। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने जिस एटीएम को निशाना बनाया है। वह सालाखेड़ी चौकी से कुछ दूरी पर स्थित है। बताया जा रहा है कि एटीएम में बैंक की तरफ से कोई गार्ड भी तैनात नहीं था। ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद हैं। वहीं इस घटना से पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सूचना के बाद सालाखेडी चौकी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 511, 427 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।