🔴फावड़ा मंगाकर टुकड़ों को सड़क से खुरचा और पालिथीन में भरकर भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए
खबरगुरु (आगरा) 2 जनवरी। आगरा-दिल्ली रोड पर सिकंदरा हाईवे पर हादसे में मृत अज्ञात राहगीर के शव को हाईवे पर दौड़ते वाहन रात भर रौंदते रहे। जब तक पुलिस को खबर मिली और पुलिस पहुंची, तब तक हड्डिया और मांस रोड से चिपक चुके थे। पुलिसकर्मियों ने फावड़े से खुरचकर सड़क से हडि्डयों और मांस को पॉलिथीन में जमा किया।
कोहरे के कारण नजर नहीं आने से गाड़ियां शव को कुचलते हुए निकलती रही
हादसा आगरा-दिल्ली हाईवे पर रुनकता चौकी इलाके में हुआ है। मध्यप्रदेश के भिंड के रहने वाले युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। लेकिन कोहरे के कारण नजर नहीं आने से गाड़ियां शव को कुचलते हुए निकलती रही। सुबह लोगों ने देखा कि हाईवे पर कुछ पड़ा है। लोग जब नजदीक पहुंचे, तब पता चला कि किसी की मौत हुई है। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुचने से पहले ही हडि्डयां और मांस रोड से पापड़ की तरह चिपक गए थे। पुलिस ने पास फावड़ा मंगाकर टुकड़ों को सड़क से खुरचा और पालिथीन में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शव के पास पड़ी जैकेट की तलाशी ली। इसमें से ड्राइविंग लाइसेंस और आधारकार्ड मिला था। इसी आधार पर उसकी शिनाख्त गौरव चरन नरवारिया (30) निवासी गोविंद नगर, भिंड के रूप में हुई।