🔴 नर्सिंग कैरियर में नौकरी के अवसर हैं
खबरगुरु (रतलाम) 6 फरवरी। मेडिकल क्षेत्र में हो रही प्रगति के चलते नर्सों की मांग देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बढ़ी है। यही वजह है कि इसमें महिलाओं की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है। कॅरिअर बनाने के लिए नर्सिंग के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। हेल्थ सेक्टर में नर्सिंग की जरुरत बढ़ती जा रही है। इस क्षेत्र में महिला, पुरुष दोनों ही अपना भविष्य बना सकते हैं। जो लोग दूसरों की सेवा करने की भावना रखते हैं। उनको ये कोर्स जरूर करना चाहिए। वे इससे न सिर्फ सबकी सेवा भी कर सकते हैं।बल्कि अपने पैरों पर भी खडे हो सकते हैं। और बेहतर वेतन भी प्राप्त कर सकते है।
नर्सिंग का कार्यक्षेत्र केवल मरीजों की देखभाल तक सीमित नहीं
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और प्रत्येक नागरिक की पहुंच में लाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। हाल ही में नर्सों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा बड़ी संख्या में नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की घोषण की गई है। आने वाले समय में मेडिकल से संबंधित सभी क्षेत्रों में पर्याप्त रोजगार होंगे, नर्सिंग भी उसी में से एक है। नर्सिंग का कार्यक्षेत्र केवल मरीजों की देखभाल करने तक ही सीमित नहीं है। योग्य नर्सों के लिए एजुकेशन, ऐडमिन और रिसर्च से संबंधित काम के भी मौके मिल सकते हैं।
असीमित नौकरी के अवसर
नर्सिंग क्षेत्र में एएनएम, जीएनएम आदि क्षेत्र में कॅरिअर बनाया जा सकता है। वहीं प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों में भी नर्सिंग कर्मियों की आवश्यकता रहती है। कई युवा जानकारी के अभाव में इस क्षेत्र को नहीं अपना पाते। नर्सिंग कैरियर में नौकरी के असीमित अवसर हैं, GNM डिग्री धारकों के लिए व्यापक रोजगार के अवसर हैं। यह पाठ्यक्रम युवाओं को नर्सिंग क्षेत्र में अपना कैरियर चुनने का अवसर प्रदान करता हैं। कोर्स की सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद, उच्च अध्ययन विकल्प और साथ ही कैरियर की संभावनाएं हैं।
जीएनएम: प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी
जीएनएम कोर्स में प्रवेश के लिए बायोलॉजी के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रवेश की आयु 17 से 30 वर्ष है। पाठ्यक्रम पुरुष और महिला दोनों छात्रों के लिए है। जीएनएम कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को 6 महीने के लिए इंटर्नशिप भी करना होगी।