🔴 करीब 10 लाख लोगों के मौजूद होने का अनुमान
खबरगुरु (सीहोर) 16 फरवरी। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव की शुरुआत हो गई है। रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए देश दुनिया से भारी संख्या में भक्त सीहोर पहुंचे हैं। लेकिन इस बीच खबर है कि कुबरेश्वर धाम में भीड़ के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। भगदड़ के दौरान कई लोग लापता हो गए। कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में करीब 10 लाख लोगों के मौजूद होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गुरुवार 40 काउंटर से 5 लाख श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष बांटे गए।
1 महिला की मौत, तीन महिलाएं लापता
महाराष्ट्र के नासिक के मालेगांव से आई 50 वर्षीय मंगला बाई पति गुलाब की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे चक्कर आया और वह गिर पड़ी। महिला की मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर खबर यह भी है कि कुबेरेश्वर धाम से तीन महिलाएं लापता हो गईं हैं। एक महिला छत्तीसगढ़ के भिलाई से आई हैं, दूसरी राजस्थान के गंगापुर की रहने वाली हैं, तीसरी महाराष्ट्र के बुलढाणा की रहने वाली महिला भी लापता है। इस महोत्सव में मध्यप्रदेश के अलावा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों से लोग आ रहे हैं। कुबेरेश्वर धाम की सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। आलम यह है कि लोगों को न खाना मिल रहा, न पानी।
पंडित मिश्रा बोले- मौत आनी है तो आएगी ही
शिव महापुराण कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि लोग मौत से डरते हैं। इस वजह से केदारनाथ नहीं जाना चाहते। ठंड का बहाना बनाते हैं। वहां कुछ होने का डर उन्हें सताता है।उन्हें यह समझना चाहिए कि यदि मौत को आना है तो वह आएगी ही।
मोबाइल नेटवर्क्स भी काम नहीं कर पा रहे
गुरुवार को यहाँ जमकर अफरा तफरी मची, गुरुवार सुबह से ही कुबेरेश्वर धाम से इछावर रोड तक 7 किमी का लंबा जाम लगा था। सीहोर से इंदौर की तरफ हाईवे पर भी 17 किलोमीटर लंबा और भोपाल की ओर हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ था। अधिक भीड़ होने के कारण मोबाइल नेटवर्क्स भी काम नहीं कर पा रहे। हजारों लोग सड़क पर जाम में फंसे हैं। ऐसे समय में मदद के लिए मोबाइल ही सबसे बड़ा साधन है, लेकिन भीड़ के कारण मोबाइल टावरों पर ज्यादा लोड होने के कारण नेटवर्क फेल हो गया है और लोग एक दूसरे से सम्पर्क भी नहीं कर पा रहे हैं। 10-10 घंटे धूप में खड़े होने की वजह से लोग अब चक्कर खाकर बेहोश हो रहे हैं। करीब 2000 लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित जिला अस्पताल पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।