खबरगुरु (रतलाम) 20 फरवरी। रतलाम में हाईवे पर संदिग्ध रूप से 6 गाड़ियां जाने की सूचना औद्योगिक क्षेत्र थाना टीआई को मिली थी। सूचना के बाद बदमाशों की गाड़ियों का पीछा कर रहे थे उसी दौरान फिल्मी स्टाइल में एक गाड़ी ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी। बदमाशों ने पुलिस को घायल करने का प्रयास किया गया। बदमाशों के इरादे नेक नहीं लग रहे थे बावजूद टीआई ने हार नहीं मानी और टायर फटने के बाद भी 2 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया। हालांकि बदमाश पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाए।
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी को सोमवार सुबह 3 बजे सूचना मिली थी कि 6 गाड़ियों में तस्करों के होने का शक है। पुलिस को देख कर बदमाशों की 6 गाड़ियां तेज गति से जा रही थी। सूचना के बाद थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा तुरंत अपनी गाड़ी में ड्राइवर और एक जवान के साथ हाईवे पर पहुंचे। और हाईवे पर गाड़ियों को रोकने के प्रयास में लग गए। टीआई राजेंद्र वर्मा समझ चुके थे कि बदमाश भाग रहे हैं और बचने के लिए गाड़ी को टक्कर मार सकते हैं इसलिए वह गाड़ी से थोड़ा सा दूर खड़े हो गए थे। पुलिस की गाड़ी को देख दूर से ही बदमाश अपनी गाड़ी को फिल्मी स्टाइल में पलटा कर भागने लगे। तुरंत थाना प्रभारी भागते हुए अपनी गाड़ी पर आए और फिर से बदमाशों का पीछा करने लगे। टीआई अपनी गाड़ी में पहुंचे तब तक बदमाश तेज रफ्तार से विपरीत दिशा में भागे। टीआई ने गाड़ी बदमाशों के पीछे लगा दी।
6 में से 3 गाड़ियां टोल नाके का बैरिकेड तोड़ते हुए निकल गई
इप्का फैक्टरी के आगे पेट्रोल पंप पर जैसे ही टीआई की गाड़ी को देखा सभी 6 गाड़ियां एक साथ स्टार्ट हुई और तेज गति से चली। उनमें से एक गाड़ी द्वारा थाना प्रभारी की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद पुलिस की गाड़ी का आगे का टायर पंक्चर हो चुका था। इसके बाद भी टीआई ने हार नहीं मानी और पंक्चर टायर के बाद भी 2 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया। 2 किलोमीटर चलने के बाद टायर पूरी तरीके से फट गया था जिसे बदलने के लिए गाड़ी रुकी। जब तक गाड़ी का टायर बदला जा रहा था तब तक के द्वारा बिलपांक थाना, कंट्रोल को सूचना दे दी और पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए टोल नाके पर रुकवाने का प्रयास किया। 6 में से 3 गाड़ियां टोल नाके का बैरिकेड तोड़ते हुए सुबह 4 बजे निकल गई।
बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए और फरार हो गए। हालांकि गाड़ी में क्या था और वह पुलिस को देख कर क्यों भाग रहे थे पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों द्वारा पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी गई जिससे टीआई की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। बदमाश भागने में कामयाब हो गए परंतु थाना प्रभारी द्वारा बहादुरी से बदमाशों का पीछा किया गया।