🔴ऑर्गन डोनेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए रतलाम आए संदीपन आर्य
खबरगुरु (रतलाम) 20 फरवरी। रतलाम को जल्द ही आई बैंक और स्क्रीन बैंक की सौगात मिल सकती है। यह बैंक उन अंगों के लिए है जो किसी को नई जिंदगी देने में बड़ी भूमिका निभा सकती है। देश में 14 संस्थान हैं जिसमें ऑर्गन डोनेशन का कार्य होता है। जल्द ही रतलाम में भी आई और स्किन बैंक खुल जाएगा। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है। आई बैंक के लिए तो रतलाम के मेडिकल कॉलेज में मशीनें भी लग चुकी और फर्नीचर भी तैयार हो चुका है। ऑर्गन डोनेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए इंदौर से संदीपन आर्य रतलाम पहुंचे और मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता और अन्य के साथ बैठक कर कार्य की गति में तेजी लाने के लिए रणनीति बनाई। इस दौरान डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता के साथ डॉ. राजेन्द्र सिंगरोले एचओडी एनाटोमी, डॉ. अतुल नोडल आर्गन डोनेशन, गोविंद काकानी और राजेश घोटीकर मौजूद रहे।
जहां वेंटिलेटर और आईसीयू की सुविधाएं वहां मिल सकती है ऑर्गन डोनेशन के लिए सरकार से अनुमति
संदीपन आर्य स्टेट ऑर्गन टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (SOTTO) के एडवाइजरी बोर्ड मेंबर है। संदीपन आर्य आज ऑर्गन डोनेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए रतलाम आए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में डीन के साथ बैठक की। श्री आर्य ने बताया मुस्कान ग्रुप 2004 से ऑर्गन डोनेशन के लिए कार्य कर रहा है। अब रतलाम में भी ऑर्गन डोनेशन के लिए रतलाम में ही सुविधा मिलेगी इसके लिए तैयारियां की जा रही है। ऐसे संस्थान जहां वेंटिलेटर और आईसीयू की सुविधाएं उपलब्ध है उन संस्थाओं को सरकार की ओर से अनुमति मिल सकती है।
आई बैंक के लिए मिल चुके हैं 40 लाख रुपए
देश में तीन मेडिकल कॉलेज ऐसे हैं जिन्हें एनएचएम के द्वारा आई बैंक के लिए फंडिंग हुई है। इनमे रतलाम मेडिकल कॉलेज भी शामिल है यहां 40 लाख रुपए आई बैंक के लिए मिल चुके हैं। रतलाम मेडिकल कॉलेज में आई बैंक के लिए फर्नीचर तैयार हो गया है। मशीनें भी लग चुकी है। जल्दी ही रतलाम मेडिकल कॉलेज में आई और स्किन बैंक की शुरुआत हो जाएगी।
[box type=”shadow” ]
क्या है आई और स्किन बैंक
किसी डोनर द्वारा डोनेट की गई आंखों (कॉर्निया) को आई बैंक में सुरक्षित रखा जाता है। नए डोनर से इकट्ठा की गई मानव आंखों और कॉर्निया को कॉर्नियल दोष से प्रभावित नेत्रहीनों की आंखों में ट्रांसप्लांट किया जाता है। जल्द ही स्किन बैंक भी खुल जाएगा जो बर्न केस में जिंदगी बचाने में मदद करेगा। गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। प्लास्टिक एवं रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के गंभीर मामलों में स्किन बैंक बेहद अहम रोल निभाते हैं। जलने या एक्सिडेंट के मामलों में जब बड़े पैमाने पर स्किन पैच या ग्राफ्ट की जरूरत पड़ती है, तब ये स्किन बैंक बेहद महत्वपूर्ण होते हैं।
[/box]