🔴 बदमाशों को डकैती की योजना बनाते उज्जैन में किया था गिरफ्तार
खबरगुरु (रतलाम) 26 फरवरी। सूनसान स्थानों में चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सूनसान जगहों में अकेले निकलने वाले लोगों को रोककर अपना शिकार बनाते थे। ऐसी ही एक वारदात 9 फरवरी को रात साढे आठ बजे नामली रेलवे ब्रिज पर हुई थी। उज्जैन में पुलिस ने लूट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों पर पूर्व में भी कई केस दर्ज है।
माकडोन पुलिस स्टेशन उज्जैन ने बदमाशों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया था। नामली लूट कांड में इन आरोपियों के शामिल होने के संदेह के बाद रतलाम पुलिस की एक टीम उज्जैन गई। रतलाम की पुलिस टीम द्वारा जब आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने नामली लूट की वारदात कबूल की। आरोपियों को पुलिस रतलाम लेकर आई।
11 फरवरी को फरियादी अंकित पिता हरीश कुमार खरे उम्र 34 वर्ष निवासी 36 टेलीफोन नगर रतलाम ने अपने दोस्त से संजय पिता ओमप्रकाश पोरवाल के साथ थाने में लूट होने की रिपोर्ट की दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में अंकित ने बताया था कि वह 9 फरवरी को नीमच गया था। वहां अपना काम पूरा कर नीमच से रतलाम आ रहा था। अंकित और उनके मित्र संजय जावरा से रतलाम आ रहे थे। रात साढे आठ बजे नामली रेलवे ब्रिज पर अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रोका। फिर तीनों बदमाशों द्वारा चाकू से हमला कर पर्स और मोबाईल लूट लिया गया था। आरोपियों ने संजय पोरवाल पर चाकू से हमला कर उसे घायल भी कर दिया था। घटना के बाद नामली पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
ये है आरोपी–
- अर्जुन उर्फ मिथुन पिता गिरवर लाल यादव जाति बागरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम नांदेड थाना माकडोन जिला उज्जैन
- किशन पिता कचरुलाल सोलंकी जाति बागरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम पिपलिया बिछा थाना घटिया जिला उज्जैन
- महेश पिता बालाराम यादव जाति बागरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम नांदेड थाना माकडोन जिला उज्जैन