🔴 लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़
खबरगुरु (भोपाल) 1 मार्च। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज विधानसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच बजट पेश किया। यह शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट है। बजट भाषण में वित्तमंत्री ने फर्स्ट डिविजन से 12वीं पास करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी देने का कहा। प्रदेश के लगभग 5 हजार विद्यार्थियों में कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को मिलेगी स्कूटी। महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाओं में 1.02 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। फ्लाइट से तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के के लिए 50 करोड़ स्वीकृत।
वित्तमंत्री ने एक लाख सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया। मध्यप्रदेश के तीर्थ स्थलों पर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। बकायादार किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी। इसके लिए 2500 करोड़ रु. का प्रावधान। मध्य प्रदेश में 11 हजार एकड़ में सुगंधित फूलों की खेती की जाएगी। बच्चों बुजुर्गों के कल्याण के लिए सरकार 1000 करोड़ का बांड जारी करेगी।