🔴 पूर्व में भी छात्र पर हुई है अनुशासन हीनता की कार्रवाई
खबरगुरु (रतलाम) 10 मार्च। रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम फिर सुर्खियों में है। रतलाम शासकीय मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्र ने जूनियर छात्रा को परेशान किया। फोन पर अश्लील बातें की। छात्रा ने इसकी लिखित शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रशासन को की है । मामला थाने तक पहुंचा परंतु छात्रा की शिकायत थाने में दर्ज नहीं की गई उल्टा घंटों उसको थाने पर ही बैठाए रखा।
घटना मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फाइनल ईयर के छात्र ने जूनियर छात्रा को रात को फोन पर परेशान किया। जानकारी यह भी लगी है कि गार्ड के साथ बदतमीजी की बात झूमाझटकी तक पहुंच गई। कई जूनियर छात्रों को डरा धमका कर उनके मोबाइल से छात्रा को परेशान किया। यह घटना रात को तकरीबन 2 बजे की है। छात्र ने मेडिकल कॉलेज कैंपस में रोड पर ईट से छात्रा का नाम लिखकर अश्लील बातें लिखी। घबराकर छात्रा ने इसकी शिकायत मेडिकल प्रशासन को की है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन मामले को दबाने में लगा है। छात्रा ने लिखित शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रशासन को की है। दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होना कई प्रश्नों को जन्म देता है। छात्र पर पूर्व में भी अनुशासनहीनता पर कार्रवाई हो चुकी है बावजूद इसके इस तरह के की घटना को अंजाम देना मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है। लगता है छात्रों पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन का डर ही नहीं है। अगर डर होता तो एक बार कार्रवाई होने के बाद कोई भी छात्र इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे पाता। रात को 2 बजे मेडिकल कॉलेज कैंपस में हंगामा हो जाए तो यह छात्रा की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े करता है।
हमेशा विवादों में रहने वाला रतलाम मेडिकल कॉलेज इस बार फिर सुर्खियों में
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा पुलिस थाने में इसकी शिकायत करने के लिए भी गई थी परंतु थाने पर उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई उल्टा उसे ही कई घंटों तक थाने पर बैठाए रखा। हालांकि पुलिस का कहना है कि छात्रा ने अपनी तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई। मेडिकल कॉलेज से जानकारी के लिए मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता को फोन पर संपर्क किया गया परंतु उनके द्वारा फोन अटेंड नहीं किया गया। हमेशा विवादों में रहने वाला रतलाम मेडिकल कॉलेज इस बार फिर सुर्खियों में है। मामले की गंभीरता को देखें तो छात्रा असुरक्षित महसूस कर रही है। इस कदर परेशान होने के बाद भी उसकी शिकायत दर्ज नहीं करना मामले की गंभीरता को बयां कर रहा है।
पूर्व में भी छात्र पर हो चुकी है अनुशासनहीनता पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार जिस छात्र ने हंगामा किया है कॉलेज प्रशासन ने जनवरी 2021 में भी उसी छात्र पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की थी। उसे अनुशासनहीनता पर छात्रावास से निष्कासित किया था। अपुष्ट जानकारी के अनुसार कॉलेज ने जांच के लिए समिति का गठन कर दिया है। महिला छात्रा की शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने एक समिति बनाई है जो मामले की जांच करेगी।
छात्रा के द्वारा हमें अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। छात्रा थाने पर आई थी परंतु वह शिकायत देकर नहीं गई है। अगर छात्रा थाने पर शिकायत देती है तो FIR भी दर्ज करेंगे और कार्रवाई भी करेंगे।
लिलियन मालवीय
प्रभारी
महिला थाना रतलाम