🔴 मुख्य आरोपीं दे चुका है 6 करोड़ की लूट को अंजाम
खबरगुरु (रतलाम) 14 मार्च। रावटी थाना क्षेत्र में पंद्रह दिन दुकान बंद करके घर लौटते समय बाइक सवार सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है हालांकि चार लुटेरे अभी भी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार लुटेरों में से दो झाबुआ के हैं वही एक रावटी क्षेत्र का है। लुटेरों का संबंध इंटर स्टेट गैंग से है। जिसने गुजरात के सूरत में 6 करोड़ से अधिक की डकैती की थी। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया आरोपियों के कब्जे से जेवर और नकदी बरामद किए गए हैं।
नवीन कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि 27 फरवरी की शाम को रावटी क्षेत्र में रतलाम निवासी सर्राफा व्यापारी सत्यनारायण सोनी शाम को आ रहे थे, तब लुटेरों ने हमला कर दिया था। उनके कब्जे से जेवर और करीब डेढ़ लाख नगद लूट लिए थे। इस घटना में व्यापारी के सिर में चोट भी आई। लूट की घटना के मद्देनजर दल बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। मुखबिर से मिली सूचना के बाद तीन आरोपी पुलिस की पकड़ में आए हैं। आरोपियों को पकड़ने के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। आरोपियों ने पुलिस बल पर हमला भी किया।
ये है पुलिस गिरफ्त में
मुख्य आरोपी रमेश पिता रामचंद्र वसुनिया छलकिया थाना कोतवाली झाबुआ उम्र 40 साल का निवासी है, जिसके नाम कई अपराध दर्ज हैं। दिनेश पिता झित्रा गुंडिया उम्र 23 साल निवासी नेगड़िया थाना कल्याणपुर जिला झाबुआ और देवी सिंह पिता रामचंद्र चरपोटा उम्र 38 साल निवासी थाना रावटी है।
मुख्य आरोपीं दे चुका है 6 करोड़ की लूट को अंजाम
मुख्य आरोपी रमेश पिता रामचंद्र वसुनिया ने सूरत जिले के कोसंबा में 2010 में आरोपी ने साथियों के साथ करीब ₹6 करोड़ 35 लाख के आभूषण की डकैती की थी। इसके अलावा राजस्थान के बारां जिले में आरोपी ने पेट्रोल पंप पर लूट की। लूट कांड को अंजाम देने वाले चार आरोपी फरार हैं ।
ये लुटेरे है फरार
सोहन पिता हीरालाल खाट कछला वसुंधरा थाना रावटी निवासी है वही मुन्ना पिता मान सिंह गुड़िया निवासी कल्याणपुरा झाबुआ सहित चार आरोपी फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
आरोपियों के कब्जे से जब्त सामग्री
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चांदी के दो कड़े जिनकी कीमत 35 हजार रूपये, चांदी के दो पायजेब जिनकी कीमत 5 हजार रूपये, नगद राशि 70 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल एवं एक डीलक्स मोटरसाइकिल कीमत 1 लाख 50 हजार रूपये, एक विवो कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत करीब 20 हजार है। सभी जब्त किए हैं।
ये थे प्रेस वार्ता में मौजूद
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार, सैलाना एसडीओपी ईडला मौर्य, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण संदीप कुमार निगवाल, शिवगढ़ थाना प्रभारी अमित शर्मा रावटी थाना प्रभारी पीआर डावरे मौजूद थे।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
वारदात के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में रावटी थाना प्रभारी पी.आर. डाबरे, शिवगढ़ थाना प्रभारी अमित शर्मा, एसआई राम सिंह खपेड, एसआई जितेन्द्र चौहान, एएसआई विनोद कटारा, प्रधान आरक्षक राहुल जाट, शैलेंद्र सिंह सोलंकी, हिमांशु यादव, मनीष ओझा, आतिश धानक, मनमोहन शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार, महेश मइडा, रवि चंदेल, शिवराम मौर्य, अनिल अमलियार आदि की भूमिका रही। एसपी ने टीम को 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।