🔴 इप्का लेबोरेटरी रतलाम के सहयोग से अमलेटा, बांगरोद और डोसीगांव के स्कूल में स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण आयोजित
खबरगुरु (रतलाम) 15 मार्च। कहते हैं ना जहां चाह, वहां राह। जब कोई चीज दिल से चाहो तो ऊपर वाला उसतक पहुंचने का रास्ता बना दी देता है। इसका उदाहरण है अमलेटा, बांगरोद और डोसीगांव में आयोजित स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम। यहां इप्का द्वारा शासकीय स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के लिए स्कूल परिसर में ही स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। अमलेटा शासकीय स्कूल के बच्चों ने स्किल डेवलपमेंट कोर्स सीख यह साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं है।
इप्का लेब रतलाम के सहयोग से अमलेटा, बांगरोद और डोसीगांव के सरकारी स्कूल में स्किल डेवलपमेंट के तहत कंप्यूटर, अबेकस एवं ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण आयोजित करवाया। इप्का द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए रतलाम से प्रांजल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, अबेकस के लिए यूसी मास एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कोर्स के लिए साईं इंटरनेशनल स्कूल को चयनित किया। संस्थाओं को स्कूल परिसर में ही प्रशिक्षण के लिए समय दिया गया। इस आयोजन में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्किल ट्रेनिंग प्राप्त की। प्रशिक्षण उपरांत बुधवार को शासकीय हाई स्कूल अमलेटा में बच्चों को प्रांजल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं यूसीमास द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह जादोन ने किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक बी एल धमानिया,सैयद मंसूर अली, आर पी गहलोत,किरण राठौर,सुनीता नार्ले, संध्या मिश्रा,प्रहलाद कटारिया, रकमचंद्र भाभर आदि उपस्थित रहे।
स्किल डेवलपमेंट के प्रति रुचि बढ़ी है और ऐसे प्रोग्राम भविष्य में निरंतर आयोजित किए जाएंगे– दिनेश सियाल (इप्का यूनिट हेड)
इप्का के यूनिट हेड दिनेश सियाल ने बताया की इप्का लेब रतलाम द्वारा अमलेटा, डोसीगांव और बांगरोद के शासकीय स्कूलों में बच्चों के स्किल डेवलपमेंट के लिए यह स्पेशल प्रोग्राम तैयार किया है। इप्का द्वारा जनहित में कई कार्य किए जाते हैं परंतु इस वर्ष यह नया आयाम बच्चों के लिए तैयार किया गया है। इस प्रकार बच्चों में स्किल डेवलपमेंट के प्रति रुचि बढ़ी है और ऐसे प्रोग्राम भविष्य में निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
आज के समय में सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं रहना है हमें अपनी स्किल भी डेवलप करना है- मनोज कुमार मित्तल (वाइस प्रेसिडेंट-इप्का)
इप्का के वाइस प्रेसिडेंट मनोज कुमार मित्तल ने बताया कि इप्का द्वारा आस-पास के गांव में जनहित में कार्य किए गए हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्य किए जाएंगे। बच्चों को कहानी के माध्यम से हमेशा पॉजिटिव बने रहने और भविष्य में समस्याओं से घबराने की बजाए समस्याओं का हल निकालने की मानसिकता पर जोर दिया। श्री मित्तल ने बच्चों के बताया आज के समय में सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं रहना है हमें अपनी स्किल भी डेवलप करना है और इप्का आपके स्किल डेवलपमेंट के लिए ऐसे आयोजन प्रायोजित कर रहा है।
आयोजन के दौरान बच्चों द्वारा इप्का के प्रशासनिक मैनेजर विक्रम कोठारी का मनाया जन्मदिन
इप्का के प्रशासनिक मैनेजर विक्रम कोठारी ने बच्चों की स्किल डेवलपमेंट के प्रति लगन की तारीफ की। उन्होंने बताया इप्का हमेशा की तरह आगे भी बच्चों की स्किल डेवलपमेंट के लिए ऐसे आयोजन करता रहेगा। आज श्री कोठारी का जन्मदिन होने पर स्कूल परिवार एवं बच्चों द्वारा आयोजन के दौरान जन्मदिन मनाया गया।
विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र जोशी जी ने इप्का के इस सहयोग के लिए आभार माना एवं बच्चों के बौद्धिक विकास पर हर्ष व्यक्त किया। श्री जोशी ने बताया कि उनका पूरा स्टाफ बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत मेहनत करता है। ऐसे में इप्का कंपनी के इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक विकास में सहयोग होता है एवं भविष्य के लिए उनके नए आयाम बनते हैं। इप्का द्वारा स्कूल में बनाए गए शौचालय का भी जिक्र किया। इप्का द्वारा बनाए गए नवनिर्मित शौचालय का शुभारंभ इप्का से आए अतिथियों ने किया। और इप्का द्वारा समय-समय पर स्कूल में सहयोग किया जाता है और उसके लिए आभार व्यक्त किया।
प्रांजल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. हिमांशु जोशी ने बताया बच्चों के लिए कंप्यूटर के दो प्रोग्राम आयोजित है जिसमें COA एवं DTP शामिल है। COA कोर्स में 25 बच्चो को तथा DTP में 25 बच्चों को शामिल किया गया। श्री जोशी ने बताया कि बच्चों में उत्साह देखते बन रहा था। आज के समय में स्किल डेवलपमेंट बच्चों के भविष्य के लिए बहुत जरूरी हो गया है। कंप्यूटर प्रशिक्षण रितिक पोरवाल एवं भगवती ने दिया।
UCMASS से श्वेता विनचुरकर ने बताया के बच्चों नए स्किल डेवलपमेंट सीख कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। बच्चों ने बता दिया है कि वह किसी से कम नहीं है। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान बच्चों ने कई संख्याओं को चंद सेकेंड में जोड़कर अपने स्किल का प्रदर्शन भी किया। UCMASS का प्रशिक्षण सुनीता गहलोत, रितिका जोशी और चारु वाग ने दिया।