अगर पाकिस्तान अगर न सुधरा तो दोबारा से सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है. पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ और सीजफायर उल्लंघन के मामलों में कमी न आने को लेकर भारत के टॉप सैन्य अफसर ने पड़ोसी मुल्क को चेतावनी दी है. नॉर्दर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडर इन चार्ज (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बू ने कहा है कि ‘सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए हमने बताया कि लाइन ऑफ कंट्रोल कोई ऐसी लाइन नहीं है, जिसे पार नहीं नहीं किया जा सकता. जब हम चाहेंगे तो इसे पार करने में सक्षम हैं. जरूरत पड़ी तो हम उस पार जाएंगे और हमला भी करेंगे.’ टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी नेताओं पर एनआईए के ऐक्शन पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई के बाद घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है.