खबरगुरु (रतलाम) 20 अप्रैल। फेडरेशन ऑफ मेडिकल एवम सेल्स रिप्रेजेंटेइव यूनियन ऑफ इंडिया के हीरक जयंती वर्ष के अवसर पर पूरे देश में श्रृंखलाबद्ध तरीके से जत्था निकाला जा रहा हैं। आज जत्था रतलाम पहुंचा जिसका भव्य स्वागत करके यूनिट आफिस में एक कार्यक्रम अयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला औषधि संघ अध्यक्ष जय छजलानी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा की एम आर यूनियन द्वारा विगत कई वर्षों से जनहित से जुड़े मुद्दों पर निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। सामूहिक संघर्ष कर संवैधानिक अधिकार सुरक्षित रखने होगे।
दवा उद्योग किमतो में बेतहाशा वृद्धि कर लूट रही
सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि वर्तमान दौर में न्यूनतम वेतन, दवाई 0 जी एस एस टी, जीवनरक्षक दवाओ के मूल्य नियंत्रित करने में वर्तमान सरकार विफल रही है। इसी कारण दवा उद्योग मनमानी कर किमतो में बेतहाशा वृद्धि कर लूट रही है।
सभा के पश्चात एक भव्य वाहन रैली निकाली गई पावर हाउस रोड से जी पी ओ रोड, हॉस्पिटल रोड दवा बाजार दो बत्ती होते हुए एल आई सी आफिस पर सम्पन्न हुई, यहां पर रैली का स्वागत कॉम प्रियेश शर्मा , जसुआ मोहन के नेतृत्व में आई सीआर के साथियों ने किया।
नारों से पूरा मार्ग हुआ गुंजायमान
रेली के दौरान दवा के दाम कम करो, दवा पर 0 प्रतिशत जी एस टी लागू करो, न्यूनतम वेतन देना होगा। जैसे नारों से पूरा मार्ग गुंजायमान था।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अभिषेक जैन, रसीद खान संजय व्यास निखिल मिश्रा, अविनाश पोरवाल, आनंद गरवाल, सहित विभिन्न ट्रेड यूनियन के साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किशोर कुमार ने आभार सचिन तिवारी ने व्यक्त किया।