खबरगुरु (इंदौर) 23 अप्रैल। इंदौर- हरदा यात्री बस में रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई। बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया। आग लगते ही ड्राइवर कपिल पेट्रोल पंप से दूर भागा। तुरंत यात्रियों को उतारा गया और बस को पेट्रोल पंप से दूर ले जाया गया। घायल ड्राइवर कपिल और कंडक्टर रामकृष्ण को अस्पताल में भर्ती किया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
…नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा बस रविवार दोपहर 2:30 बजे हरदा से इंदौर आई थी। चितावत के पेट्रोल पंप पर बस डीजल भरवाने के लिए आई थी। बस का इंजन स्टार्ट था और चालक डीजल भरा रहा था। इसी समय बस में भीषण आग लग गई। हादसे में ड्राइवर भी झुलस गया और बस से दूर भागा। कंडक्टर रामकृष्ण ने बस में सवार यात्रियों को नीचे उतरवाया और तुरंत बस को पेट्रोल पंप से दूर ले गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग कर काबू पाया। बस यादव ट्रेवल्स की हैै। आग बस मे कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घायल ड्राइवर कपिल और कंडक्टर रामकृष्ण को अस्पताल में भर्ती कराया है।