खबरगुरु (रतलाम) 1 मई। जुआरियों का स्टेशन रोड थाना पुलिस ने सोमवार को जुलूस निकाला। स्टेशन रोड थाने से पैदल चलाते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया। जुआ और सट्टे के गौरखधंधे पर अंकुश लगाने पुलिस कार्रवाई कर रही है।
दरअसल, एसपी ने सभी थानों को जुआ और सट्टे पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रविवार शाम मुखबिर से पुलिस को प्रतापनगर में जुआ संचालित होने की सूचना मिली थी। स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी तो प्रतापनगर निवासी स्वप्निल सिंह के मकान की तीसरी मंजिल पर यह जुआ चल रहा था। पुलिस ने मौके से 30 जुआरी पकड़े गए थे। कर्रवाई में पकड़े गए जुआरियों से 2 लाख 57 हजार नगद, ताश पत्ती और 31 मोबाइल फोन जप्त किए थे। सोमवार को पुलिस ने जुआरियों का शहर की सड़कों पर पैदल जुलूस निकाला। पैदल जुलूस में आरोपी मुह छुपाकर चलते नजर आए। जुए के सभी आरोपियों को शहर एसडीएम संजीव केशव पाण्डे के समक्ष पेश किया गया। जहां एसडीएम श्री पाण्डे ने इन सभी को पचास पचास हजार रूपये के बंधपत्र सम्पादित करने के आदेश दिए तथा इन्हे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस ने जुआरी राजा खान, अब्दुल अजीज, अबरार हुसैन, अशफाक खान, रईस कुरैशी, दिनेश सिलावट, रूस्तम खोखर, जितेंद्र सिंह, गणपत बागरी, विनोद लोहार, गोपाल राठौर, अमजद मेवाती, शेरा मेवाती, सलीम बक्श, सलीम शाह, नटवर मेवाड़ा, पप्पन खान, जावेद खान, आमीन खान, रमेश धाकड़, हिम्मत कुमावत, मोहम्मद लई शेख, महिपाल सिंह, अशरफ हुसैन, अजहर खान, संजू कुमार, विजय राठौर, शाकिर अंसारी, शानू शाह, इरफान हुसैन को गिरफ्तार किया।