खबरगुरु (रतलाम) 13 जुलाई। रतलाम खाचरोद मार्ग पर हतनारा गांव के समीप कुडेल नदी पर संकरी पुलिया से रहवासी परेशान है। अभी तक ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। गुरूवार को समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों को जलसत्याग्रह करना पड़ा। गांव के मुकेश पाटीदार और राधेश्याम और अन्य गुरूवार सुबह से जल सत्याग्रह पर बैठ गए। उनका कहना है कि हर साल वर्षा ऋतु में ऐसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। पुलिया संकरी होने से आवाजाही नहीं हो पाती। इससे स्कूली बच्चे, किसान सहित अन्य परेशान होते हैं। इस समस्या को लेकर जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मामला बिगड़ते देख आनन फानन में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने बयान जारी किया और ग्रामीणों से बारिश बाद पुलिया बनवाने का आश्वासन दिया है। हालांकि आश्वासन के बाद ग्रामीणजनों ने आंदोलन को समाप्त कर दिया।
दरअसल मामला रतलाम खाचरोद मार्ग पर हतनारा गांव के समीप कुडेल नदी पर संकरी पुलिया का है। ग्रामीणों के अनुसार यहां बारिश में लोग परेशान होते हैं बारिश के समय यहां आदत सी बन जाती है। लोगों ने यहां तक कहा कि चुनाव के समय नेताजी यहां पर दिखाई देते हैं परंतु उसके बाद नेता जी को जन समस्याओं से कोई मतलब नहीं। गुरूवार सुबह मानो ग्रामीणों के सब्र का बांध टुट पडा हो। समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों को जलसत्याग्रह करना पड़ रहा है। गौरतलब है साडे 4 साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीण विधायक सकरी पुलिया की समस्या का समाधान नहीं कर पाए। मामला बिगड़ते देख ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने बारिश के बाद पुलिया का काम शुरू होने की बात कही। मतलब अभी 3 महीने और ग्रामीणों को परेशान होना है।