खबरगुरु (रतलाम) 14 जुलाई। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के टीआइटी रोड पर स्थित एक मकान में चोरों ने 1 जुलाई और 2 जुलाई की दरमियानी रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने सूने मकान निशाना बनाया था और वहां से लाखों रुपए आभूषणों और नकद राशि चुरा ले गए थे। पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 2 आरोपी अभी फरार है।
शुक्रवार को एसपी (SP) सिद्धार्थ बहुगुणा (Siddharth Bahuguna) ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूरा खुलासा किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, सीएसपी हेमन्त चौहाना और स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला मौजूद थे। एसपी ने बताया कि फरियादी रामचंद्र लालचंदानी निवासी टीआईटी रोड जिला रतलाम में थाना स्टेशन रोड में रिपोर्ट की थी और बताया था कि उनके साडू श्याम बाबू अपने पिता के इलाज के लिए घर पर ताला लगाकर इंदौर गए थे। सुबह उन्हें चोरी का पता चला तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने स्टेशन रोड ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 475/ 2022 धारा 457, 380 भादवीं के तहत केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस आरोपियों तक पहुंची। वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो आरोपी अभी भी फरार है।

200 चोरियों को दे चुका है अंजाम
चोरी करने वाले सभी शातिर चोर हैं। इनमें से एक चोर शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू खा निवासी इंदौर अभी तक 200 चोरिया कर चुका है। चोरी के लिए कार की व्यवस्था भी ये ही करता है। शहजाद ताला तोड़ने में भी एक्सपर्ट है।
इन्हे किया गिरफ्तार
शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू खा जाती पठान उम्र 42 साल निवासी चंदवाला रोड, चंदन नगर इंदौर, ताहिर उर्फ साहिल पिता नूर मोहम्मद खान जाती पठान उम्र 19 साल निवासी आगर नाका एकता नगर गुलमोहर मदरसा उज्जैन, अमर पिता बाबूलाल चौहान जाति मालवीय बलाई उम्र 26 साल निवासी पवार धर्मशाला दानीगेट उज्जैन।
ये है फरार
फुरकान निवासी आगर नाका उज्जैन, सोहेल उर्फ पन्नी निवासी आगर नाका उज्जैन अभी फरार है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
कार में घूमकर ढूंढते थे ताले लगे मकान
एसपी ने बताया आरोपी अपनी कार शहर में रात्रि में घूमते हैं तथा जिस मकान पर ताला लगा हुआ होता था वहां वारदात को अंजाम देते थे। घटना को अंजाम देने के लिए तीन लोग ताला तोड़कर मकान में जाते हैं बाकी के लोग बाहर रहकर निगरानी करते थे। वारदात करने के बाद सभी लोग कार में बैठकर माल को ठिकाने लगाने के लिए चले जाते हैं इस दौरान वे अपने मोबाइल का उपयोग नहीं करते है।
1 जुलाई और 2 जुलाई की दरमियानी रात स्टेशन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा के पीछे रहने वाले एमपीएफएसआई से रिटायर्ड श्याम सतवानी के यहां चोरी की घटना हुई थी। घटना से 2 दिन पूर्व श्याम सतवानी की तबीयत खराब हो गई थी, परिजन उन्हें इलाज के लिए इंदौर ले गए थे। पूरा परिवार इंदौर गया था। रविवार 2 जुलाई सुबह सतवानी के घर पर जब अखबार वितरक पहुंचा तो पड़ोसी ने उसे बताया कि अखबार मत डालना सतवानी जी घर पर नहीं है । लेकिन अखबार वितरक ने बताया कि दरवाजा तो खुला हुआ है । घर का दरवाजा खुले होने की सूचना सतवानी परिवार को फोन पर दी गई जिसके बाद चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा हो सका है। चोर घर में रखे 110 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी तथा 5 लाख रूपये चुरा कर ले गए थे।
अगर आप भी अपने घर से कहीं दूर जा रहे हैं और घर पर ताला लगा रहे हैं तो इसकी सूचना पुलिस को उन पड़ोसियों को जरूर दें। आप यह सूचना अपने संबंधित थाने अथवा मोबाइल नंबर 7049127232 पर दे सकते हैं।