खबरगुरु (अबू धाबी) 15 जुलाई। पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे। यहां उन्हें सेरेमोनियल वेलकम दिया गया। UAE के राष्ट्रपति भवन ‘कसर अल वतन’ में उनका स्वागत राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने PM मोदी की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड भी बांधा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं अबू धाबी में आकर और आपसे मिलकर खुश हूं। गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है।
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई। इसके बाद साझा बयान में PM मोदी ने कहा- दोनों देशों के संबंध पहले से काफी बेहतर हुए हैं। हर भारतीय अब UAE को सच्चे दोस्त की तरह देखता है। PM मोदी के दौरे पर भारत और UAE के बीच एक दूसरे की करेंसी में व्यापार करने पर समझौता भी हुआ है। साथ ही आबु धाबी में IIT दिल्ली का कैंपस भी खोला जाएगा।
मोदी ने कहा कि हमने (भारत-यूएई) तीन महीने के भीतर ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए जो आपके सहयोग और प्रतिबद्धता के बिना संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह इस साल नवंबर-दिसंबर में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर यूएई में सीओपी-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।