खबरगुरु (रतलाम) 4 अगस्त। मेडिकल कॉलेज रतलाम के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता नेतृत्व तथा स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट कमेटी के सदस्य सांदीपन आर्य की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के समस्त निजी चिकित्सालय के संचालक, प्रतिनिधि उपस्थित रहे। रतलाम जिले को ऑर्गन डोनेशन रिट्रायवल सेंटर बनाने पर सार्थक चर्चा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम जिले को ऑर्गन डोनेशन रिट्रायवल सेंटर बनाने पर गुरूवार रात 9 बजे मेडिकल कॉलेज में बैठक आयोजित की गई। मेडिकल कॉलेज तथा अन्य निजी चिकित्सालय के संचालक बैठक में मौजूद रहें। राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित ऑर्गन डोनेशन हेतु मापदंडों का पालन करते हुए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने तथा मेडिकल कॉलेज को एक केंद्रीय यूनिट बनाते हुए ऑर्गन डोनेशन रिट्रायबल सेंटर हेतु रतलाम में अंगदान एवं टिशू रिट्रायवल सेंटर के लिए मेडिकल कॉलेज में एक प्रारंभिक बैठक का आयोजन किया गया।
स्टेट ऑर्गन टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (मध्यप्रदेश शासन) के सलाहकार सदस्य संदीपन आर्य ने रिट्रायवल सेंटर खोले जाने संबंधित जानकारियां एवं शहर के विभिन्न चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ने रिट्रायवल सेंटर खोले जाने संबंधित तमाम कानूनी आवश्यकताओं की पूर्ति एवं जानकारियां प्रदान की। जिसने जिसमें डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता के द्वारा मेडिकल कॉलेज में ऑर्गन ट्रांसप्लांट हेतु आवश्यक समस्त इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं उपकरणों की उपलब्धता होने एवं मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही क्रिटिकल केयर यूनिट के साथ ही बर्न यूनिट, स्किन डोनेशन, आई बैंक एवम ब्लड बैंक की स्थापना करने संबंधित जानकारी से समस्त लोगो को अवगत कराया।
सकारात्मक ऊर्जा के साथ मीटिंग हुई है। ब्रेन डेड मरीजों के परिजनों की काउंसलिंग कर ब्रेन डेड मरीजों का अंगदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। ताकि जरूरतमंदों में अंगों का प्रत्यारोपण कर उनका जीवन बचाया जा सके। ऐसे मरीजों का ऑर्गन रिट्रीवल और ट्रांसप्लांट किया जा सकता है। 10 दिन बाद फिर एक बैठक होगी उस बैठक में इंदौर के ऐसे डॉक्टर को बुलाया जाएगा जो ऑर्गन ट्रांसप्लांट और रिट्रीवल के लिए कार्य कर रहे हैं।
डॉ. जितेंद्र गुप्ता (डीन)
मेडिकल कॉलेज, रतलाम