खबरगुरु (रतलाम) 4 अगस्त। रतलाम पुलिस द्वारा महिला अपराधो के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से 6 अगस्त को मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 15 दिवसीय विशेष अभियान ‘अभिमन्यु’ द्वितीय चरण दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक संचालित किया जा रहा है। जिला रतलाम में पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन समाज में महिला अपराधो, नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद, आदि बिंदुओं पर रतलाम पुलिस द्वारा पुरुषो और बालकों को न केवल महिला संबधी अपराध के प्रति जागरुक किया जा रहा है बल्कि संवेदनशील बनाया जाकर सकारात्मक व्यवहार विकसित करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिसके संबंध में जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।इ
सी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गर्दशन रतलाम पुलिस द्वारा मै हूं “अभिमन्यु” अभियान के अंतर्गत लोगो को महिला अपराधो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से *दिनांक 06 अगस्त 2023* को प्रातः 08 बजे पोलोग्राउंड रतलाम से मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा। मैराथन दौड़ पोलोग्राउंड रतलाम से प्रारंभ होकर, कोर्ट तिराहा, छत्री पुल, नगर निगम तिराहा, आरोग्यम हॉस्पिटल, जेल रोड, लोकेंद्र टाकीज तिराहा, न्यू रोड, दो बत्ती चौराहा, रतन सिंह चौराहा, स्टेशन रोड थाना, होते हुए पोलोग्राउंड पर समाप्त होगी।
पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा रतलाम जिले की समस्त जनता से महिला अपराधो के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास में रतलाम पुलिस का सहयोगी बनकर मैं अभिमन्यु अभियान के तहत आयोजित की जा रही मैराथन दौड़ का हिस्सा बनने का अनुरोध किया गया। मैराथन दौड़ में सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष भाग ले सकेंगे। मैराथन दौड़ के सभी आयु वर्ग के विजेताओं को रतलाम पुलिस द्वारा सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।
दौड़ के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक –
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdtr80FdEZBI92kTqNQMddjvfh8MWC-ZB-R-AloTJLf319agQ/viewform?usp=sf_link