खबरगुरु (रतलाम) 25 अगस्त। शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कटारिया प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड में गुरूवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। 8 से ज्यादा फायर लॉरियों से आग पर काबू पाया जा सका। आग से फैक्टरी में कितना नुकसान हुआ है यह फिलहाल सामने नहीं आया है। आग लगने की जानकारी के बाद मीडियाकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे थे। मीडियाकर्मी के साथ कटारिया प्लास्टिक के सुरक्षाकर्मीयों ने गुंडागर्दी करते हुए उसके मोबाइल फोन छीन लिए।
मीडियाकर्मियों से अभद्र व्यवहार, पत्रकारों में रोष
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह तकरीबन 10 बजे की बताई जा रही है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर लॉरिया घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी। 8 फायर लॉरियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की जानकारी मिलते ही मीडियाकर्मी भी घटना स्थल पर पहुंचे थे। यहां प्रबंधक के इशारों पर मीडियाकर्मियों से अभद्र व्यवहार करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने मोबाईल तक छीन लिए। सुरक्षकर्मियों द्वारा पत्रकार शैलेंद्र पिता वी. सी. पारे के मोबाइल फोन छीन लिए और धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौच की गई। इसकी शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाने पर की लेकिन पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस के इस रवैये को लेकर पत्रकारों में रोष है वे इस मामले में पत्रकार संगठन बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में हैं।