खबरगुरू (रतलाम) 11 सितंबर। रतलाम के मेडिकल कॉलेज में अलग ही नजारा देखने को मिला है। कॉलेज परिसर में डीन ने ढोल गले में टांगा और बजाना शुरू किया। डीन के ढोल बजाते ही मौजूद डॉक्टर भी झूम उठे। चारो तरफ खुशी का माहौल हो गया।
चिकित्सा शिक्षा विभाग से जुड़े चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं। सरकार द्वारा मांगों को मान लिए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और डीन ने अपनी खुशी का इजहार अलग अंदाज में किया। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रदर्शक और ट्यूटर जो एमबीबीएस चिकित्सक है उनकी सेवा अवधि को 5 वर्ष, 10 वर्ष, 15 वर्ष और 30 वर्ष किया गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को जैसे ही इसकी घोषणा की तो प्रदेश भर के डाक्टर्स में एक अलग ही जश्न का माहौल बन गया। सभी खुशियां अलग-अलग अंदाज में मानने लगे। रतलाम मेडिकल कॉलेज के डीन चेम्बर से बाहर निकले ढोल को गले में टांगा और बजाना शुरू कर दिया तो डाक्टर्स भी अपने आप को रोक नहीं पाएऔर ढोल की थाप झूम उठे। डांस के साथ गुलाल भी उड़ाया।
डॉ. प्रवीण बघेल
अध्यक्ष, एमटीए रतलाम
देखे वीडियो