खबरगुरू (रतलाम/दाहोद) 15 सितंबर। दाहोद, जेकोट स्टेशन पर मेमू ट्रेन में शुक्रवार आग लग गई। ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग घबरा गए। आधा-पौन घंटे बाद फायर ब्रिगेड बुलवाकर ट्रेन के कोचों में लगी आग पर काबू पाया जा सका। सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। सूचना मिलते ही रेलवे के आला अफसर मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गाड़ी संख्या 09350 दाहोद-आनंद मेमू स्पेशल ट्रेन में हादसा हो गया। लगभग 11.40 बजे जेकोट स्टेशन पर ट्रेन के पिछले दी कोच में अचानक आग लग गई। धुआं उठते देख गार्ड ने कंट्रोल को सूचना दी। आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। आग की लपटें व धुआं देख यात्री घबरा गए थे और हड़कंप मच गया था। ट्रेन में आग लगने की सूचना के बाद करीब 12.30 बजे फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची तथा 12.45 बजे तक आग को बुझा दिया गया। इस घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है । बोगी पूरी तरह जल गई। जले कोचों को बाकी ट्रेन से अलग कर दिया गया है।