डॉ. हिमांशु जोशी
खबरगुरू (रतलाम) 16 सितंबर। बंगाल की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम का असर एमपी में दिखाई देने लगा है। नदी-नाले उफान पर हैं।जिले के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए है। शुक्रवार शाम से लगातार बारिश शनिवार सुबह आफत में बदल गई है। जिले में अगले तीन दिन मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान झमाझम बारिश हुई है। बीती रात से हो रही लगातार भारी बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के चलते हुए कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शनिवार को सभी शासकीयए निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आज भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अति भारी बारिश भी हो सकती है।
स्कूल जाकर पता चलता है कि छुट्टी है
लोगो का कहना है बच्चों-अभिभावकों को छुट्टी की सूचना तब मिलती है, जब वे बारिश में तरबतर स्कूल पहुंच चुके होते हैं। इसके चलते अभिभावक बच्चों को लेकर बारिश में भीगते हुए स्कूल जाते हैं तो पता चलता है कि आज स्कूल बंद है। गेटमैन से जानकारी मिलने के बाद वे बैरंग लौटने को मजबूर होते हैं। कई बार स्कूल प्रबंधनों को भी अवकाश की जानकारी सुबह ही मिलती है। जहां शाम को पता चलता है, वहां भी ऐसा कोई तरीका नहीं कि सभी अभिभावकों को जानकारी दे सकें। लोगों का कहना है कि यही जानकारी अगर रात को मिल जाती तो सुबह बच्चों को परेशान नहीं होना पड़ता। अवकाश की कोई जानकारी नहीं आने पर बच्चों को तैयार करके कई अभिभावकों ने स्कूल भेजा।
बाजना में 10 इंच बारिश
जिलें में बीती शाम से झमाझम बारिश हो रही है। जिले के बाजना में 10 इंच बारिश दर्ज की गई है। चालू मानसून सत्र में जिले में अब तक सर्वाधिक बाजना क्षेत्र में 1348 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है तो सबसे कम 826 मिमी ताल में दर्ज हुई है। आलोट में 1057 मिलीमीटर, जावरा में 1071 मिमी, रतलाम में 926 मिली मीटर, रावटी में 942 मिलीमीटर, सैलाना में 1050 मिली मीटर, पिपलोदा में 735 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष की तुलना में जिले में अभी 5 इंच बारिश कम है।