खबरगुरू (झाबुआ) 17 सितंबर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश का दौर जारी है। कई हिस्सों में बारिश अब मुसीबत का रूप ले चुकी है। मौसम विभाग ने साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने की बात कही है। जिसके चलते अभी प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश होगी। भारी बारिश के चलते झाबुआ जिले के बहादुर पाडा पंचायत के पाडाधामंदर गांव में एक तालाब फूट गया। इसमें 8 ग्रामीण बह गए। रेस्क्यू टीम ने रविवार सुबह तीन ग्रामीणों के शव बरामद किए है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।
झाबुआ जिले के थादंला तहसील के बहादुर पाडा पंचायत के पाडाधामंदर गांव में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही थी। मुख्यालय से 46 किमी दूर ग्राम पंचायत पाडाधामंजर के तालाब में पानी ओवरफ्लो होने से उसमें दरार आना शुरू हो गई थी। गांव में मौजूद तालाब फुट गया, जिससे शनिवार रात 9 से 10 बजे के करीब 8 लोग बह गए। रविवार सुबह तीन ग्रामीणों के शव बरामद किए है। बाकी लोगों की तलाश जारी है। पानी के तेज बहाव में लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचा। साथ ही मवेशी और वाहन भी बह गए। पूरा गांव पानी-पानी हो गया। गांव के निचले इलाके में मौजूद 9 मकान धराशायी हो गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि चार पहिया तूफान वाहन तक इस तेज बहाव में बह गया।