खबरगुरू (रतलाम) 18 अक्टूबर। रतलाम में एक बार फिर तेंदुआ दिखने की खबर से लोग दहशत में हैं। बुधवार को औद्यागिक क्षेत्र में एक बार फिर से तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी मिल रही है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची परंतु वन विभाग टीम को उसका कोई सुराग नहीं मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर शहर से सटे औद्यागिक क्षेत्र में खेतान एग्रो में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर बुधवार को वन विभाग की टीम औद्यागिक क्षेत्र में पहुंची। वन विभाग की टीम को तेंदुआ नहीं मिला। तेंदुआ देखे जाने की चर्चा से लोगो में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि वनविभाग तेंदुए को देखे जाने की किसी भी बात की पुष्टि नहीं कर रहा है।
दहशत: शहर में एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने की खबर, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम
तीन दिन पूर्व रविवार को शहर के रेलवे कॉलोनी में तेंदुआ दिखने की सूचना मिली थी जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए रतलाम के साथ उज्जैन और इन्दौर की वन विभाग की टीम लगी हुई थी। तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा भी लगाया था परंतु तेंदुए को पकड़ने में नाकाम उज्जैन और इन्दौर की वनविभाग की टीम दो दिन बाद यह मानकर चली गई थी कि शायद तेंदुआ शहर से दूर चला गया है। बुधवार फिर से तेंदुआ देखे जाने की चर्चा से लोगो में दहशत का माहौल बन गया है। वनविभाग की टीम सूचना मिलने के बाद सर्चिंग में लगी रही और उन्हे तेंदुए के होने का कोई सुराग नहीं मिला।