खबरगुरू (रतलाम) 21 अक्टूबर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार रात 88 उम्मीदवारों उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इसके बाद बगावत और विरोध शुरू हो गया है। रतलाम ग्रामीण में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण उम्मीदवार लक्ष्मण डिंडोर के खिलाफ नारेबाजी की। नाराज कार्यकर्ता सैकड़ो की तादात में इकट्ठा हुए और रतलाम ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मण डिंडोर को टिकट देने पर कांग्रेस को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया और रतलाम ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण डिंडोर का पुतला जलाया। जिन दावेदारों के टिकट कटे, उनके समर्थकों ने घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कुछ दावेदारों ने बगावत कर निर्दलीय खड़े होने की घोषणा तक कर दी।
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने के बाद कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है। पार्टी में बगावत भी देखने को मिलने लगा है। नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस हाईकमान से उम्मीदवार बदलने की मांग की। सभी का कहना है कि पार्टी बाहरी व्यक्ति को टिकट न दे। जिसने कभी कांग्रेस का झंडा नही उठाया उसे टिकट नहीं मिलना चाहिए। प्रत्याशी नहीं बदलने पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतारकर चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ग्रामीण उम्मीदवार पर कई गंभीर आरोप लगाए है। प्रत्याशी पर नौकरी के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप भी लगा दिए है।
देखे वीडियो