खबरगुरू (रतलाम/जावरा) 31 अक्टूबर। रतलाम के जावरा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र पांडे के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आमसभा में जनता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उमठ पलिया स्थित हेलीपैड पर पहुंचे यहां से वह सड़क मार्ग द्वारा सभा स्थल गए। सीएम ने हेलीकॉप्टर में खराबी आ जाने की के करारण हुई ढाई घंटे की देरी के लिए जावरा आमसभा में जनता से माफी मांगी। सीएम ने जावरा से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इसके पहले सीएम ने नीमच जिले के झांतला, मंदसौर जिले के गरोठ में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा की है, अगर मैंने आपका मान-सम्मान बढ़ाया है, अगर मैंने बहनों का जीवन बदला है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।
कांग्रेस ने महिलाओं का किया अपमान
मुख्यंमत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को रतलाम जिले के जावरा में जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं का अपमान किया। कमल नाथ ने एक हमारी महिला मंत्री को आयटम कहा। भाजपा हमेशा से नारी शक्ति का सम्मान करती आ रही है। अभी हमने बहनों को 1250 रुपये दिए हैं आगे यह राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये की जाएगी। इसके पहले सीएम ने गरोठ जनसभा में कहा कि अब हमारी नई सरकार का एक ही लक्ष्य होगा कि प्रत्येक परिवार एक को रोजगार। लाड़ली बहनों को स्वसहायता समूह के माध्यम से लखपति बनाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अगर आपके बच्चों का मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन होता है तो जितनी भी फीस होगी मैं भरवाउंगा, उसकी चिंता आप मत करना।
सीएम ने कहा कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री बने थे तो रोते रहते थे मैरे पास पैसे नहीं है, जब भी कोई विकास के काम की बात कहो रोते ही रहते थे। कहते थे कि मैं क्या करूँ,मेरे पास पैसे ही नही है। मामा सारा खजाना खाली कर गया है. वह कहते थे कि मेरे पास पैसा नहीं है, लेकिन मैं कहता हूं कि मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है।
किसी को भी परेशान किया तो इलाज कर दूंगा
रतलाम में व्यापारियों को हो रही परेशानी को देखते हुए सीएम श्री चौहान ने कहा कि अधिकारी चुनावी आचार संहिता और चेकिंग के बहाने व्यापारियों, किसानों को परेशान न करें। किसी को भी परेशान किया तो उसको ठीक करने का काम करूंगा। त्यौहार का समय है ऐसे में व्यापारी नगद और सोने चांदी के आभूषण लाते हैं। 1 दिन पूर्व रतलाम सराफा बाजार व्यापारियों ने पुलिस-प्रशासन की कार्यवाही से नाराज होकर मतदान नहीं करने का फैसला किया था। व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए सीएम ने मंच से अधिकारियों पर नाराजगी जताई।
रतलाम पुलिस ने जिले में पड़ोसी राज्यो से लगी सीमाओं पर बनाए गए चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान अब तक करोड़ो रुपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण एवं लाखों रुपए नगद बरामद किए हैं। रतलाम पुलिस द्वारासभी चेक पोस्ट पर लगातार चेकिंग की जा रही है। जिससे व्यापारी वर्ग खासा नाराज है। हालांकि रतलाम पुलिस अधीक्षक पहले ही कह चुके है कि चेकिंग के दौरान ले जाए जा रहे नगद या सोने चांदी के आभूषण को लेकर दस्तावेज और हिसाब प्रस्तुत करने पर जप्त किया गया माल रिलीज भी किया जा रहा है। इसमें आम नागरिकों और व्यापारियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।