खबरगुरू (रतलाम) 5 नवंबर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है प्रचार प्रसार का तरीका भी तेज होता जा रहा है। रतलाम विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के पास कंप्यूटराइज कॉल पहुंच रहे हैं उसमें किस प्रत्याशी को वोट करेंगे यह जानकारी पूछी जा रही है। मतदाता किसे वोट देंगे यह निर्धारित करना मतदाता का अधिकार है और कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी भी मतदाता से यह नहीं पूछ सकती है कि वह किसे वोट देंगे। परंतु टेक्नोलॉजी का उपयोग कर कंप्यूटराइज्ड कॉल के माध्यम से मतदाताओं से यह जाना जा रहा है कि वह किसे वोट देंगे। यह जानकारी किसके पास जा रही है ये मतदाता को पता ही नहीं है। इस जानकारी का उपयोग कहा होगा यह गंभीर प्रश्न भी है। रतलाम की जतना के पास (+911725644476) इस प्रकार के कई नम्बर से कॉल आ रहे है। आप भी सतर्क रहें, कोई भी गोपनीय जानकारी शेयर न करें।
खबरगुरू डॉट कॉम परिवार का मतदाताओं से निवेदन है आप अपने मताधिकार का उपयोग करें। वोट जरूर करें। वोट किसे देना है यह आपको किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है यह एक गोपनीय जानकारी है। आपका मत आपका अधिकार है। फेक कॉल से सावधान रहें।
सुनिए: मतदाताओं के पास आ रहे है इस प्रकार के कॉल
आपके माध्यम से बताया गया है यह गंभीर मामला है। मतदाता किसे वोट देंगे यह पूरी तरीके से गोपनीय होता है। लगता है किसी प्राइवेट संस्था द्वारा सर्वे के रूप में यह कॉल करवाया जा रहा हो। जिला स्तर पर इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं होती है इसके संबंध में हम भोपाल और इलेक्शन कमिशन से मार्गदर्शन भी ले रहे हैं। मतदाता किसे वोट देंगे या यह पूरी तरीके से गोपनीय होता है। और इसे गोपनीय रखना भी चाहिए। किसी भी ऐसे कॉल पर प्रतिक्रिया ना दे जिससे आपकी गोपनीयता भंग हो और साथ ही किसी भी कॉल अथवा अन्य लिंक के माध्यम से अपने पासवर्ड या सीवीवी नंबर भी शेयर नहीं करें।
श्री भास्कर लाक्षाकार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
रतलाम