खबरगुरू (रतलाम) 8 नवंबर। जिनका अपने परिवार के लोग ही तिरस्कार कर देते हैं ऐसे लोगों के बीच बैठकर शहर कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा ने उनकी व्यथा सुनी और उनके साथ ही उनका दुख बांटते हुए उनके हाथों से भोजन भी किया। यह नजारा देख वहां उपस्थित हर व्यक्ति भाव विभोर हो गया।
शहर कांग्रेस प्रत्याशी विधायक पारस सकलेचा दादा द्वारा जनसंपर्क के दौरान मोती नगर स्थित इसप्रेम बस्ती में दादा पहुंचे वहां पर कुष्ठ रोगियों द्वारा दादा का माला पहनकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात उन्हें अपने हाथों से भोजन भी कराया। पार्वती बाई के घर से खाना आया तथा सूरज बाई ने दादा को अपने हाथों से खाना खिलाया। 65 वर्षीय सूरज बाई ने बताया कि मेरे रोग ग्रस्त होने के बाद पहली बार मेरे हाथों से किसी ने खाना खाया है। यह शब्द कहते हुए उसकी आँखों से आंसू छलक आये। भूरी बाई ने भी अपने हाथों से दादा को खाना खिलाया और दादा के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की और कहा कि हम आपको ही वोट देंगे आप निश्चिंत रहो। आपका मन साफ है, आपके मन में हीन भावनाएं नहीं है, अन्यथा कोई हमारे हाथों से खाना तो दूर, पानी पीना भी पसंद नहीं करता हैं। पार्वती बाई ने कहा हमारे यहां पर चालीस घर है चालीसो घर से आपको ही वोट देंगे। हमारे हाथों से पहली बार किसी ने खाना खाया है यह संदेश समाज में जागरूकता पैदा करने वाला हैं, और उन लोगो के लिए सबक हैं जो कुष्ट रोगियो को हीन भावना से देखते हैं।
रतलाम शहर में कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा “दादा” का जनसम्पर्क का दौर लगातार जारी है। कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा “दादा” को जनसंपर्क में लगातार जनता का अपार प्रेम और दुलार मिल रहा है। जगह-जगह स्वागत और आत्मीयता से “दादा” जनता के विश्वास को कभी नहीं टूटने देने का विश्वास दिला रहे हैं। दादा का जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 22 व 28 में रहा। वार्ड क्रमांक 22 को प्रात 10:00 बजे से जनसंपर्क प्रारंभ किया गया। वार्ड के रामप्रसाद भांबी व निरंजन चौहान साथ में रहें। जिसका मार्ग अमृत सागर गार्डन से प्रारंभ अमृत सागर कॉलोनी, मल्टी स्टोरी, श्रीनगर, नेमिनाथ कॉलोनी, श्रीनगर, सिद्धिविनायक, ओसवाल नगर, रामनगर, ईशप्रेम बस्ती, शंकरगढ़, डोंगरे धाम, मोती नगर, आदिवासी क्षेत्र मोती नगर, संत नगर, आदर्श कल्याण नगर, भगत पूरी से त्रिपोलिया गेट पर समापन हुआ तथा वार्ड नंबर 28 में मधुबाला गुर्जर, रजनीकांत व्यास द्वारा क्षेत्र का जनसंपर्क शाम को 5:00 बजे कराया गया। राजीव नगर वेयरहाउस के पास प्रारंभ होकर दिलीप नगर,अर्जुन नगर, बजरंग नगर, आजाद नगर पर समापन किया गया।
जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, अवीजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास शांतिलाल वर्मा,मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी, इक्का बेलूत, नजमा बैलुत,अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ,मुकेश कोठारी, शांतू गवली टीनू मेन, डा मुस्तफा महू वाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत , सुशील मेहता ,कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई, कुसुम चाहर, संगीता जी, मुस्तफा भाई आदि कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह जानकारी नीलू अग्रवाल ने दी।