खबरगुरू (रतलाम) 15 नवंबर। चुनाव के मात्र 3 दिन पहले रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 50 भाजपा कार्यकर्ताओं का एक साथ कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी की मुसीबत को बढ़ा सकता है। रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डिंडोर ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा के विधायक रहे लेकिन गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी रही यही कारण है कि कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। पिछले कार्यकाल में भाजपा विधायक की बेरुखी का खामियाजा अब भाजपा उम्मीदवार मथुरालाल डामोर को उठाना पड़े तो यह आश्चर्यजनक बात नही है। चुनाव से पहले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को तगड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। हालांकि मथुरालाल डामोर भी अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं। जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इधर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ अभय ओहरी भी जनता के बीच जा रहे हैं । रचुनावी जनसम्पर्क के दौरान जनता का समर्थन उम्मीदवारों को मिलता दिख रहा है परंतु आशीर्वाद किसको मिलेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। हालांकि उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार
कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर, भाजपा प्रत्याशी मथुरालाल डामर एवं निर्दलीय प्रत्याशी डॉ अभय ओहरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दे रहा है। सभी उम्मीदवार ताबड़तोड़ चुनावी जनसंपर्क में लगे हुए हैं। चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है सभी उम्मीदवार ने चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । अब यह तो आने वाला समय ही बताया कि जनता किस पर अपना भरोसा जताती है।