प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर शनिवार सुबह जामनगर पहुंचे. एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने उनकी अगवानी की. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने द्वारिका में बेंट और ओखा के बीच सेतु का शिलान्यास किया. यह पुल 962 करोड़ की लागत से बना है. दो दिवसीय गुजरात दौरे पर गए पीएम मोदी ने शनिवार को द्वारका में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा ‘आज मैंने द्वारिका का मूड ही कुछ और देखा. चारों तरफ उत्साह और उमंग है, जैसे मैं एक नई चेतना द्वारिका में अुनभव कर रहा हूं. मैं यहां के लोगों का धन्यवाद करता हूं. आज जिस पुल का शिलान्यास हुआ, यह बेंट-द्वारिका की सांस्कृतिक विरासत के साथ हजारों साल पुरानी कड़ी को जोड़ेगी. अगर यात्री यहां आएंगे तो द्वारिका का आर्थिक विकास होगा. टूरिज्म एक कोने में विकास होने से कामयाब नहीं होता. हमारी सरकार नेशनल हाईवे का नेटवर्क मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है.
पीएम ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी को लेकर शुक्रवार को हुए ऐलान से वक्त के पहले ही दिवाली आ गई. ऐलान के बाद पूरे देश ने दिल खोलकर इसका स्वागत किया है. पीएम ने कहा कि हमने जब जीएसटी लागू किया था तब ही कहा था कि हम तीन महीने तक इसे देखेंगे और उसके बाद जो जरूरी बदवाल होंगे वो किए जाएंगे और हमने ऐसा ही किया है. इस ऐलान का पूरे देश में स्वागत हो रहा है.