खबरगुरू (रतलाम) 17 दिसंबर। रतलाम के पिपलौदा थाना पुलिस को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है । जिले के पिपलौदा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 32 लाख रुपए के डोडाचूरा के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 30 हजार रूपये एक बोलेरो और मोबाईल भी जब्त किया है।
रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के अवैध परिवहन एवं व्यापार की गतिविधियो पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। निर्देशो के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं एस.डी.ओ.पी. जावरा शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पिपलौदा विक्रमसिंह चौहान की टीम ने कार्रवाई की। मुखबीर की सूचना पर एक आरोपी मुजफ्फर उर्फ जफर पिता मोहम्मद खां मेव निवासी हसनपालिया के कब्जे से ग्राम अंगेठी मे 16 क्विंटल मादक पदार्थ के साथ घटना मे प्रयुक्त एक बोलेरो पीकप वाहन, नगदी 30 हजार रुपये एवं एड्रायड कम्पनी का मोबाईल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर प्रकरण मे आरोपी लालसिंह पिता रुपसिंह निवासी रीछा पडुनी (देवल्दी के पास) थाना अरनोद राजस्थान एवं एक वाहन चालक को आरोपी बनाया जाकर मामले मे अपराध क्रमांक 471/2023 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
जप्तशुदा मश्रुकाः-
1. 16 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ कुल किमती 32 लाख रुपये
2. घटना मे प्रयुक्त बोलेरो पिकअप वाहन कुल किमती 5 लाख रुपये
3. नगदी 30,000 रुपये एवं एक एन्ड्रायड मोबाईल
गिरफ्तार आरोपी –
मुजफ्फर उर्फ जफर पिता मोहम्मद खाँ मेव उम्र 31 साल निवासी ग्राम हसनपालिया थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा जिला रतलाम।
फरार आरोपीः-
लालसिंह पिता रुपसिंह निवासी रीछा पडुनी ( देवल्दी के पास) थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान। 2. अज्ञात चालक
सराहनीय भूमिका
निरी. विक्रमसिंह चौहान, उनि कुलदीप देथलिया, लोकेन्द्रसिंह डावर, कचरुलाल दायमा, सउनि सीताराम तेनीवार, प्रधान आरक्षक घनश्याम नागर, दिनेश राठौर, चन्दरसिंह शक्तावत, सुरेन्द्रसिंह कछावा आऱक्षक अनिल पाटीदार, चेनराम पाटीदार, राकेश पाटीदार, सॉवरिया पाटीदार, आशीष शर्मा, दिनेश भार्गो, दिनेश गुर्जर , कमलेश बुनकर, विष्णुसिंह , हरिओम देवड़ा, शैलेन्द्रसिंह, पवनजाट, संजय डामोर, सेनिक मोहनसिंह, लोकेश, श्यामबाबु, हिम्मतसिंह, रायसिंह देवड़ा , कन्हैयालाल, रतनलाल की महत्वपुर्ण भूमिका रही ।