खबरगुरू (रतलाम) 19 दिसंबर। रतलाम में मंगलवार सुबह स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलट गया है। हादसे के वक्त ऑटो में 4 से 5बच्चें सवार थे। उसमें बैठे करीब 3 से 4 बच्चों को चोटें आई हैं। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हालांकि गनीमत ये रही कि इसमें किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। बच्चें मामूली घायल हुए है एक बच्चीं को टांके आए है।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना हाट रोड स्थित पुलिस चौकी के सामने सुबह 8 बजकर 40 मिनट की है। ऑटो में रतलाम पब्लिक स्कूल के बच्चें सवार थे। ऑटो बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। हाट रोड़ पर बच्चों से सवार ऑटो पलट गया है। हादसे के बाद बच्चों की चीख पुकार से चौराहे पर खड़े लोग और राहगीरों ने मदद कर बच्चों और चालक को ऑटो से बाहर निकाला। सनाया खान ,लावण्य जाट सहित 4 बच्चें घायल हुए है। घायल छात्रा लावण्य जाट को टांके आए हैं। घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया। हादसे की सूचना के बाद से घायल छात्रों के परिजनों में हड़कंप मचा रहा। बताया जा रहा है कि तेज गति से सामने से आ रही मोटरसाइकिल के कारण ऑटो पलटी खाया है।