खबरगुरू (रतलाम) 1 जनवरी। शहर के मुख्य चौराहा पर जाम की समस्या से निपटने के लिए रतलाम पुलिस अब ई चालानी (E-Challan) कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है। वर्तमान में दो बत्ती चौराहे पर ई-चालान बनाए जा रहे है। 1 जनवरी से अब लोकेंद्र टॉकीज चौराहा और सैलाना बस स्टैंड तिराहे पर अव्यवस्थित खड़ी गाड़ियों पर ई चालानी कार्रवाई की जाएगी।
रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने खबरगुरु डॉट कॉम को बताया कि ई-चालान बनाने की कार्रवाई दो बत्ती चौराहे से शुरू की गई थी। 1 जनवरी नए साल से अब लोकेंद्र टॉकीज चौराहा और सैलाना बस स्टैंड को भी इसमें शामिल किया गया है। नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध ई चालान भेजे जाएंगे। वाहन अवस्थित जगह पर खड़े दिखे तो ई- चालानी कार्रवाई होगी। उसके बाद वाहन मालिक को कोर्ट में जाकर अपने वाहन के लिए जुर्माना भरना होगा।