खबरगुरू (रतलाम) 9 जनवरी। प्रदेश में बढ़ते शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। सुबह की शिफ्ट में संचालित होने वाले सभी स्कूल अब सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। यह आदेश फिलहाल 20 जनवरी तक लागू होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने शासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने वाले दिनों में स्ट्रॉन्ग होगा। पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। मंगलवार सुबह रतलाम के साथ प्रदेश की अधिकतर जिलों में घना कोहरा छाया। विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रह गई। 12 जनवरी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी। रतलाम सहित मंदसौर, नीमच, उज्जैन, मंदसौर, ग्वालियर, हरदा, सागर समेत कई जिलों में हल्की बारिश का अनुमाना है। मालवा समेत आसपास के इलाकों में ओले गिर सकते हैं। आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।