खबरगुरू (रतलाम) 11 अप्रैल। रतलाम थाना रिंगनोद चौकी ढोढर अंतर्गत रतलाम – मंदसौर हाईवे के किनारे एक महिला की गला रेती हुई लाश मिली थी। महिला के शरीर पर केवल अर्न्तवस्त्र थे। थाना रिंगनोद पर अपराध क्रमांक 123/24 धारा 302,201 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की और अज्ञात मृतिका की पहचान करने के लिए हर संभव प्रयास शुरू किए। पुलिस जांच में मृतिका की पहचान सविता पिता भारत सिंह राठौर निवासी नरेड़ी बेरा थाना ताल के रूप में हुई। मृतिका सविता राठौर की हत्या उसके ही रिश्तेदार पिंटू पिता कालू सिंह राजपूत ने की थी। आरोपी भारतीय सेना की फील्ड रेजीमेंट में जवान है और द्रास सेक्टर में पोस्टेड है। हत्या के आरोपी पिन्टु पिता कालु सिंह राजपुत निवासी ग्राम कोठड़ी थाना ताल को पुलिस ने जम्मू – कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पिंटु की पत्नी शीतल राजपूत फरारी है पुलिस तलाशी में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी पिंटु और मृतिका सविता के बीच करीब तीन साल से संबंध हैं। आरोपी सविता का मामा लगता है इसके बावजूद वह उसके साथ संबंध रखता रहा। जून 2023 में पिंटु ने शीतल से शादी कर ली। उसके बाद सविता पिंटु से उसकी पत्नी शीतल को छोड़ने का और शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी। इसी के चलते पिंटु ने अपनी पत्नी शीतल के साथ मिलकर सविता की हत्या कर दी।
कई राज्यों में हुई गुमशुदा महिलाओं की जांच
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई जिलों के गुमशुदा हुई महिलाओं की जांच के बाद जब रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई। मिलान किया तो शव की शिनाख्त सविता राठौर के नाम से हुई। 6 अप्रैल को शिनाख्त होने के पश्चात पुलिस की कार्रवाई तेजी से बढ़ी और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुखबीर तंत्र भी सक्रिय हुए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस नतीजे पर पहुंच गई और युवती के हत्यारे को मामा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पत्रकार वार्ता में एएसपी राकेश खाखा मौजूद थे।
हत्या की वारदात को अन्जाम देने के बाद नौकरी पर चला गया
आरोपी पिंटू 2 अप्रैल को सविता को बुलेट गाड़ी पर बैठा कर ढोढर के पास सुनसान जगह पर ले गया। मौका देख चाकू से उसका गला काट दिया। हत्या के बाद पहचान छुपाने के आशय से उसने सविता के कपड़े उतारे और शव के घसीट कर झाड़ियो में डाल दिए। जांच टीम ने सविता के मकान के आसपास के हर एक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसमें सविता बस में बैठकर पंचेड़ फंटे तक जाती दिखी। पंचेड़ फंटे पर आरोपी पिंटु चौहान बुलेट से लेने आया था और अपने साथ बैठाकर उसे रतलाम-मंदसौर हाईवे ढ़ोढ़र के पास ले गया था। हत्या की वारदात को अन्जाम देने के बाद वह अपनी पत्नी शीतल को लेकर घटनास्थल पहुंचा और साक्ष्य मिटाने के लिए कपड़े उतार दिए और घसीट कर झाड़ियों में डाल दिया। हत्या करने के बाद आरोपी पिंटु कश्मीर में अपनी डयूटी पर आर्मी रेजिमेंट में चला गया। हत्या के आरोपी पिन्टु पिता कालु सिंह राजपुत निवासी ग्राम कोठड़ी थाना ताल को पुलिस ने जम्मू कश्मीर के कारगिल सेक्टर के द्रास से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पिंटु की पत्नी शीतल राजपूत फरारी है पुलिस तलाशी में जुट गई है।
जावरा मुक्ति धाम में करवाया था शव दफन
दो अप्रैल 2024 की सुबह रिंगनोद थाना क्षेत्र के महू-नीमच हाईवे के रूपनगर फंटे के समीप हाईवे से करीब पचास फीट दूर स्थित एक खेत में खून से सना अर्द्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिला था। उसके गले पर धारदार हथियार के वार के निशान थे। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया था। शिनाख्त नहीं होने पर युवती का शव जावरा नगर के एक मुक्तिधाम में दफनवा दिया था।
हत्या का मामला सुलझाने में इनकी रही सराहनीय भूमिका
हत्या का मामला सुलझाने में जावरा डॉ शक्ति सिंह चौहान, निरीक्षक पीआर डावरे, उनि कन्हैया अवास्य चौकी प्रभारी ढोढर, उनि जितेंद्र कनेश चौकी असावती, उनि शिवेंद्र, उनि अनुराग यादव, उनि अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, उनि राजा तिवारी सीसीटीवी प्रभारी, सउनि सगीर खान, सउनि राधेश्याम, सउनि अरविंद रावजगताप, सउनी संजय बोराना, सउनी देवीलाल ठाकुर(सीसीटीवी), प्र आर शांतिलाल डिंडोर( सीसीटीवी), प्रधान आर दिनेश पंड्या, प्रधान आर राहुल, आर कमलेश पांडे, नरेंद्र हाड़ा, नरेंद्र जगावत शोभाराम, हीरालाल, मयंक जोशी, अभिजीत, अतुल दुबे, जितेंद्र व्यास, मांगीलाल, राजेश, प्रकाश भास्कर, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार, आर तुषार, आर कैलाश शर्मा, महेंद्र धाकड़ ,इमरान, प्रधान आर दुर्गालाल औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, महिला आर लक्ष्मी ,अंगुरबाला,पूजा,भारती, उमेश प्रजापत, राकेश लोहार, आर. मनीष पाटीदार जावरा, सीसीटीवी शाखा से आर देवेंद्र ठाकुर आर लाखन धबाई, आर पारस चावला की सराहनीय भूमिका रही ।