खबरगुरू (रतलाम) 20 जून। रतलाम जिले मे हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने व कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था। इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक व चोकी प्रभारी सालाखेडी उ नि मुकेश यादव के द्वारा अपनी टीम के साथ रात्री मे गश्त एवं गुण्डा बदमाशो, संदिगधो की चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गई।
दिनांक 19 जून को बजरंग नगर चौराहे के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जिसने अपना नाम रशीद खान मेव पिता साबीर खान मेव उम्र 43 साल निवासी नयापुरा रतलाम का होना बताया जिससे सघन पुछताछ करते उसने अपराध क्रमांक 929/23 धारा 457,380 भादवि मे दिनांक 24 अक्टूबर 23 की रात मे महिन्द्रा ट्रेक्टर शोरुम सालाखेडी रतलाम से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी रशीद द्वारा उसके घर मे से चोरी किये गये रूपयो मे से दो लाख रुपये नगदी, दो एन्ड्रायड मोबाईल फोन कीमती करीब 40 हजार रूपये, स्टीमेट बुक एक पाना जप्त किये गये ।
गिरफ्तार आरोपी- रशीद खान मेव पिता साबीर खान मेव उम्र 43 साल निवासी नयापुरा रतलाम
अपराधीक रिकार्ड – 1.थाना माणकचौक अप.क्रं. 10/2010 धारा 13 जुआ एक्ट
2.थाना माणकचौक के अप.क्रं.355/2010 धारा 4 क सट्टा एक्ट
3.थाना माणकचौक के अप.क्रं. 78/2013 धारा 13 जुआ एक्ट
4.थाना ओ.क्षेत्र रतलाम के अप.क्रं. 352/2020 धारा 13 जुआ एक्ट
जप्त मश्रुका- दो लाख रुपये नगद एक पाना, दो एन्ड्रायड मोबाईल, स्टीमेट बुक कूल कीमती करीब 2,40,000 रूपये
सराहनीय भूमिका
मामले को सुलझाने में निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उपनिरीक्षक मुकेश यादव, सउनि प्रदीप शर्मा , प्रआर 106 लाखनसिंह यादव. प्रआर. 908 निलेश पाठक, आर. 628 श्यामदयाल राठौर, आर. 198 जितेन्द्रसिंह राठोर, आर. 315 दीपक मकवाना, सैनिक 300 सीताराम, प्रआर 426 कृपाशंकर कटियार , म आर. 986 प्रतिभा परिहार की भूमिका रही ।