खबरगुरू (रतलाम) 7 जुलाई। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में किताबों (Books) और यूनिफॉर्म की बिक्री की जा रही थी। जांच के दौरान कमरों में किताबों का भंडार मिला, वहीं स्कूल यूनिफार्म (Uniform) और फीस को लेकर भी उक्त स्कूल की मनमानी सामने आई है। जिला प्रशासन ने आज सुबह कार्रवाई की। प्रशासन द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया तो कमरों में किताबें और यूनिफॉर्म मिली। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, डीईओ के सी शर्मा, बीआरसीसी विवेक नागर, नायब तहसीलदार, पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
रतलाम के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में ही किताबे और यूनिफॉर्म की बिक्री की जा रही थी। जिला प्रशासन ने रविवार सुबह कार्रवाई करते हुए जब स्कूल में छापेमारी की तो स्कूल कमरे में किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म मिले। स्कूल की जांच में विद्यालय के कमरे में काफी मात्रा में किताबें और यूनिफॉर्म मिलने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नोटिस जारी जा रहा है। टीम द्वारा सभी किताबें एवं यूनिफॉर्म को एक कमरे में शिफ्ट किया जा रहा है जिसके बाद कमरे को सील किया जा सकेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। किताबें और यूनिफार्म के नाम पर परेशान करने वाले स्कूलों पर प्रशासन का डंडा चलेगा।