खबरगुरू (रतलाम) 16 जुलाई। रतलाम में चैतन्य टेक्नो स्कूल पर ड्रेस और किताबें खरीदने को बाध्य करने के आरोप में प्रशासन ने दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कलेक्टर राजेश बाथम की जांच में आरोप सही पाए गए और स्कूलों को नोटिस देने के बाद कार्रवाई की गई है। रतलाम में यह पहला मौका है जब स्कूल से कॉपी किताबें ड्रेस बेचने पर निजी स्कूल के खिलाफ 2 लाख रूपए अर्थ दंड किया गया है।
रतलाम में शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने चैतन्य टेक्नो स्कूल का 7 जुलाई को औचक निरीक्षण करवाया था। जिसमें स्कूल परिसर में ही बड़ी संख्या में ड्रेस और युनिफार्म मिली थी। प्रशासन ने सामग्री को जब्त कर पंचनामा बनाया गया था। कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उसके बाद स्कूल ने गलती मानते हुए माफी मांगी थी। कलेक्टर राजेश बाथम ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।
आदेश में कलेक्टर ने यह भी लिखा है की अवैधानिक कृत्य के लिए स्कूल की मान्यता समाप्त किया जाना उचित प्रतीत होता है। स्कूल के मान्यता समाप्त करने को लेकर प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा है।
रोजगार समाचार जुलाई -2024
अब रोजगार की जानकारी आपके मोबाईल पर। यूट्यूब चैनल के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण वैकेंसी की जानकारी आप तक पहुचेगी।
सरकारी और प्रायवेट रोजगार समाचार प्राप्त करने के लिए आज ही यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
देखे माह जुलाई -2024 में आने वाली वैकेंसी।