खबरगुरू (गुना) 9 अगस्त। मध्यप्रदेश के गुना जिले में रात को मैगी का सेवन करके सोया युवक अत्याधिक तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती हुआ। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट वजह सामने आएगी।
गुना जिले के राघोगढ़ की ड्रीम कॉलोनी निवासी हेमंत मोगिया पिता शिवनारायण मोगिया उम्र 25 साल गुरुवार देर रात मैगी खाकर सोया था। इसके बाद रात करीब 2.30 बजे अचानक से उसे उल्टी दस्त होने लगी और वह बेहोश हो गया। परिजन तत्काल उसे गुना के जिला अस्पताल लेकर आए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत की वास्तविक वजह जानने के लिए पुलिस और परिवार जन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
मृतक का परिवार राघौगढ़ का रहने वाला है। मृतक के पिता ने बताया है कि गुरुवार रात हेमंत ने राते को खाने के साथ मैगी भी खाई थी। खाना खाने के बाद हम सभी लोग सो गए थे। रात 2.30 बजे हेमंत पानी पीने उठा और अचानक उसे उल्टी होने लगी थोडी ही देर में वह बेहोश हो गया। तत्काल ही उसे गुना जिला अस्पताल ले आए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
डाक्टर्स के अनुसार रिपोर्ट सामने आने के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा। फूड पॉइजनिंग के दौरान मरीज को लगातार उल्टी-दस्त होती है तो उसे अटैक की आशंका भी रहती है।