खबरगुरू (रतलाम) 25 अगस्त। ISCP (इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कॉलोप्रक्टोलॉजी ) की दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यशाला रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के तत्वावधान में संपन्न हुई। देश के विभिन्न क्षेत्र से आए नामी गिरामी सर्जनो के द्वारा 23 अगस्त कॉलोप्रॉक्टोलॉजी के विभिन्न विषयो पर व्याख्यान दिया गया , इसके शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप मे डीन डॉ अनिता मुथा व विशेष अतिथि के रुप मे डीन शिवपुरी डॉ डी परमहंस , सीएमएचओ डॉ आंनद चंदेलकर ,डॉ प्रशांत रहाटे नागपूर, डॉ लाडुकर , डॉ शांति वर्धानी हैदराबाद, डॉ सुशील निगम भोपाल आदि मोजूद रहे।
अत्याधुनिक पद्धति द्वारा एक दिन में 20 ऑपरेशन किए
मेडिकल कॉलेज की ओटी से लाइव सर्जरी का प्रसारण हुआ जिसमे अत्याधुनिक पद्धति द्वारा एक दिन में 20 ऑपरेशन किए गए। लाइव ऑपरेशन में नागपुर से आये डॉ प्रशांत रहाटे द्वारा पिलोनाइडल साइनस की लिम्बर्ग पद्धति द्वारा सर्जरी, डॉ लादूकर द्वारा पाइल्स की चिवटे सर्जरी, जयपुर से आये डॉ अंशुल् शाह द्वारा कंपलेक्स फिस्टुला, दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल के सर्जन डॉक्टर तरुण मित्तल द्वारा दूरबीन (VAAFT) से फिस्टुला की सर्जरी का प्रदर्शन किया गया।
लाइव सर्जरी में जबलपुर से आए डॉक्टर डी यु पाठक द्वारा उनकी स्वयं द्वारा निर्मित पद्धति ( TMIS) द्वारा fissure सर्जरी की गयी। भोपाल से आये डॉ एस के निगम द्वारा एडवांस फ्लैप किया। इंदौर से आए डॉक्टर सीपी कोठारी द्वारा पाइल्स का गन (MIPH )से सर्जरी की । इसमें रतलाम से डॉक्टर देवेंद्र चौहान द्वारा लेजर पद्धति से पाइल्स की सर्जरी की गई।
सर्जरी का सीधा प्रसारण किया गया
उक्त सभी सर्जरी का सीधा प्रसारण गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रतलाम से होटल बालाजी सेंट्रल के कांफ्रेंस हॉल में किया गया जिसको वहां उपस्थित रतलाम के सभी सर्जन डॉ सुनील राठोर, डॉ बीएल तापडिया, डॉ उदय यारदे, डॉ अभी मेहरा, डॉ गोपाल यादव, डॉ बेंजामिन, डॉ पी एस बघेल सहित विभिन्न शहरो से आये करीब डेढ़ सौ सर्जन ने देखा व सराहा। इस कांफ्रेंस में 45 सर्जन्स द्वारा फेलोशिप का कोर्स किया गया तथा 45 सर्जन द्वारा ही आईएससीपी की सदस्यता ग्रहण की गई।
कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन के उपलक्ष में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ नीलम चार्ल्स व आयोजक सचिव डॉ देवेंद्र चौहान द्वारा देश विदेश से आए सभी चिकित्सकों का आभार प्रकट किया एवं डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग विभाग के सभी चिकित्सकों, एनेस्थीसिया विभाग के सभी चिकित्सकों, ऑपरेशन थिएटर के नर्सिंग स्टाफ , पैरामेडिकल स्टाफ एवं सभी सहयोगी धन्यवाद प्रेषित किया।