खबरगुरु (रतलाम) 24 सितंबर। मुखबिर की सूचना पर रतलाम पुलिस ने तीन पिस्टल, मैगजीन, 5 राउंड के साथ तीन युवकों को पकड़ा है। पकड़े गए तीनों युवकों मैं से दो रतलाम और एक जावरा का है। पुलिस ने तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। तीनो आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अमित कुमार ने बताया कि सोमवार की रात को मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने कार्यवाही की है। सूचना के बाद टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने सैलाना रोड नंदलई फंटा पर सफेद कलर की स्कोडा कार क्रमांक MP-09-ZH- 9871 को रोका। कार में ड्राइवर सहित तीन लोग थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की जिसमें वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। शंका होने पर पुलिस ने उन्हें कार से बाहर निकाल उनका नाम पूछा और उनकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन पिस्टल 0.32 एम एम मई मैग्जीन और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया। तीनों ने अपना नाम दानिश, जावेद उर्फ गोलु और अहमद हुसैन बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। प्रेस वार्ता में एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे भी मौजूद रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल अपराधी कहां से आ रहे थे, कहां जा रहे थे एवं पिस्टल कहां से लेकर आए थे के जवाब में एसपी ने कहा अभी पूछताछ चल रही है। बहरहाल, रतलाम में अवैध हथियार मिलने का यह पहला मामला नहीं है। पुलिस के अनुसार कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियां को बख्शा नहीं जाएगा।
ये है आरोपी
- दानिश अली पिता जाकिर अली उम्र 25 साल निवासी नयापुरा हाट रोड रतलाम
- जावेद उर्फ गोलु पिता नोशाद खान उम्र 33 साल निवासी 16 शहर सराय रतलाम
- अहमद हुसैन पिता इस्माईल शाह फकीर उम्र 30 साल निवासी ताल नाका जावरा
तीन अपराधियों को पकड़ने में 17 पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका
मुखबिर की सूचना पर इन तीन अपराधियों को पकड़ने में 17 पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही है। इसमें थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम उपनिरीक्षक वी.डी. जोशी , उनि सत्येन्द्र रघुवंशी, कार्य. प्रधान आरक्षक योगेन्द्र सिंह जादौन, कार्य प्रधान आरक्षक दिनेश जाट, कार्य. प्रधान आरक्षक तेजसिंह जगावत, कार्य प्रधान आरक्षक हर्षवर्धन सिंह , कार्य प्रधान आरक्षक राहुल जाट, कार्य प्रधान आरक्षक अमित त्यागी, कार्य प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह गौड़, आरक्षक अन्तरसिंह ,आरक्षक मोहन पाटीदार, आरक्षक बलवीर सिंह, आरक्षक मोहन चौहान, आरक्षक विपुल भावसार, आरक्षक नरपाल सिंह, आरक्षक दुर्गालाल गुजराती , आरक्षक लंकेश पाटीदार शामिल है।