ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 20 अक्टूबर : भारतीय रेलवे जल्द ही लंबी दूरी की करीब 500 ट्रेनों के यात्रा के समय में दो घंटे तक की कटौती करने जा रही है। रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि लंबी दूरी की ट्रेनों की यात्रा समय सीमा अगले महीने से 15 मिनट से दो घंटे तक कम हो जाएगी. उन्होंने कहा कि नवंबर महीने से नई समय सारणी जारी की जाएगी, जिसमें 500 ट्रेनों के यात्रा की समय सीमा कम कर दी जाएगी. मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के आदेश पर रेलवे ने लंबी दूरी के ट्रेनों समय सीमा में कमी की गई है. अधिकारी के अनुसार लंबी दूरी तय करने वाली ऐसी ट्रेन जो अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद लौटने का इंतजार करती है, उनका इस अवधि में भी प्रयोग किया जाएगा। साथ ही यह भी बताया कि नए टाइमटेबल में करीब 50 ट्रोनों को इस तरह ही चलाया जाएगा। उन्होंने दावा किया है कि 51 ट्रेनों के यात्रा के समय में तत्काल प्रभाव से एक से तीन घंटे तक की कमी की जाएगी। यह लगभग 500 ट्रेनों पर लागू किया जाएगा। रेलवे के आतंरिक ऑडिट के बाद इस प्रैक्टिस को शुरू किया गया है। इसके तहत 50 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरपास्ट में बदल दिया जाएगा।
लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने पर लगेगा कम समय, 2 घंटे तक कम होगा ट्रैवल टाइम

admin
Related Posts
-
भारत ने बांग्लादेश को दी कड़ी चेतावनी, कहा भारत के मसलों में दखल न दे
-
रतलाम : तपती गर्मी से हुआ बुरा हाल, पारा पहुंचा 44 डिग्री के करीब
-
प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम, विद्यार्थियों एवं समाज के सर्वांगीण विकास के विभिन्न कार्यक्रम रहेंगे रजत जयंती वर्ष को समर्पित