खबरगुरु (रतलाम) 1 अक्टूबर। रतलाम रेलवे के IOW विभाग के अधिकारी रमाकांत सारस्वत द्वारा विभाग के कर्मचारी की पिटाई को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। नाराज सैकड़ो कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ डीआरएम से मिलने पहुंचे। कमर्चारी नेताओं ने बताया कि आरोपी अधिकारी अपने मातहत कर्मचारियों को आये दिन बेज्जत करता रहता है। अगर दोषी पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन के लिये मजबूर होंगे। डीआरएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कर्मचारी को थप्पड़ मारने का समाचार खबरगुरू डॉट कॉम पर लगा था। कुछ ही घंटो बाद अधिकारी के इस रवैये से नाराज कर्मचारियों ने डीआरएम को शिकायत की। घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है। डीजल शेड में कार्यरत पंकज कुमार अपने क्वार्टर के सिंक के कार्य के लिए SSE-IOW रमाकांत सारस्वत से मिलने पहुंचा था, परंतु सारस्वत का गुस्सा इन पर उतर गया। सारस्वत ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। अधिकारी सारस्वत के इस रवैये से नाराज कई कर्मचारी रेलवे के वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ,वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉय यूनियन के अधिकारियों के साथ डीआरएम को शिकायत करने पहुंचे।
पहले भी कर्मचारियों के साथ हो चुकी है मारपीट
वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष मनोहर बारोट एवं सचिव नरेंद्र सिंह सोलंकी तथा वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष अभिलाष नागर एवं सचिव प्रताप गिरी कर्मचारियों के साथ डीआरएम ऑफिस पहुंचे। वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष अभिलाष नागर ने बताया की रमाकांत सारस्वत के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायत आई है।कोऑर्डिनेटर साहब के नॉलेज में यह सब बातें थी। परंतु उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया अगर वह समय पर एक्शन ले लेते तो यह कार्रवाई नहीं होती।पहले भी वह मारपीट की घटना अपने कर्मचारियों से कर चुका है। पूर्व में ही कार्रवाई होना थी। डीआरएम ने कार्यवाई का आश्वासन दिया है।
कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन के लिए आगे के रास्ते खुले हैं
संगठन के प्रताप गिरी ने बताया की कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है। हमें पूर्ण विश्वास से डीआरएम इस मामले में कार्रवाई करेंगे। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन के लिए आगे के रास्ते खुले हैं। संगठन कर्मचारियों के लिए है कर्मचारियों की हर समस्या में संगठन उनके साथ खड़ा है। यूनियन अपना विरोध उचित तरीके से दर्ज करवाएगी।
देखे वीडियो