खबरगुरु (वॉशिंगटन) 3 अक्टूबर। इजरायल पर ईरान के मिशाइल हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जी7 देशों के नेताओं के साथ फोन पर बात की है। इस बातचीत के बाद ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई पर चर्चा हुई।
व्हाइट हाउस की तरफ से पुष्टि करते हुए कहा गया “आज, राष्ट्रपति बाइडन जी7 नेताओं के साथ एक कॉल में शामिल हुए। उन्होंने इजरायल के खिलाफ ईरान के अस्वीकार्य हमले पर चर्चा की और नए प्रतिबंधों सहित इस हमले के जवाब पर समन्वय किया। राष्ट्रपति बाइडन और जी7 नेताओं ने इजरायल के खिलाफ ईरान के हमले की स्पष्ट रूप से निंदा की।